हिमाचल प्रदेश नेडिजिट कोरोना अवेयर के अंतर्गत ऑनलाइन “कोरोना पर चर्चा”

राजीव ,बंगाणा ( 22 मई ) राष्ट्रीय सेवा योजना हिमाचल प्रदेश नेडिजिट कोरोना अवेयर के अंतर्गत ऑनलाइन “कोरोना पर चर्चा” प्रतियोगिता का आयोजन किया यह प्रतियोगिता राज्य स्तर पर आयोजित की गई इस चर्चा में प्रत्येक जिला से एक-एक स्वयंसेवी ने भाग लिया ऊना जिला से अटल बिहारी बाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा की एनएसएस इकाई की छात्रा सुलेखा ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सोलन जिला के रोशन लाल द्वितीय स्थान सिरमौर जिला की अंजलि तथा तृतीय स्थान मंडी जिला के प्रवीण ने प्राप्त किया सुलेखा ने ऊना जिला का प्रतिनिधित्व करते हुए सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया महाविद्यालय की एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ आरती ने कहा इस राज्य स्तरीय मिशन ने आज 50 दिन पूरे कर लिए हैं इस मिशन के अंतर्गत अनेक प्रतियोगिताएं करवाई गई जिसमें महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अच्छा प्रदर्शन किया कोरोना जैसी महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने में स्वयंसेवी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं मिशन के 50 दिन पूर्ण होने पर इस मिशन के आयोजकों को बहुत-बहुत बधाई इन 50 दिनों में एक और स्वयंसेवकों को अपनी प्रतिभा को उजागर करने का अवसर मिला तो दूसरी ओर अनेक महान हस्तियों से रूबरू होने का मौका भी मिला