आत्म निर्भर भारत योजना के अंतर्गत गैर हिमाचली प्रवासी भारतीयों को दी हटली कृषि कोऑपरेटिव सोसायटी बंगाणा में मुफ्त चावल ब दाल वितरण
राजीव घीमान, बंगाणा ( 22 मई ) खंड बंगाणा में आत्म निर्भर भारत योजना के अंतर्गत गैर हिमाचली प्रवासी भारतीयों को उचित मूल्य की दुकान दी हटली कृषि कोऑपरेटिव सोसायटी स्थित बंगाणा में मुफ्त में चावल ब दाल का वितरण कंबलजीत कौर खाद्य पूर्ति निरीक्षक बंगाणा द्वारा शुक्रवार को आरंभ किया गया है। जिसके अंतर्गत आज 15 प्रवासी परिवारों को 5 किलो चावल प्रति व्यक्ति व 1 किलो काला चना प्रति परिवार मुफ्त दिया गया। कंबलजीत कौर ने कहा कि सभी प्रवासी लोगों को यह राशन मिलता रहेगा अपने फार्म भरवा कर अपनी उचित मूल्य की दुकान में जमा करवाएं उन्होंने कहा कि खंड ब्लॉक बंगाणा के सभी उचित मूल्य की दुकानों में या राशन मिलना शुरू हो गया है इस मौके पर उनके साथ सोसायटी के सचिव मुकेश शर्मा सेल्समैन नरेश कुमार वार्ड सदस्य अजय शर्मा भी मौजूद रहे