एक साल पांच काम के तहत लोअर कुटलैहड़ में खर्च किए जा रहे 8.42 करोड़ः वीरेंद्र कंवर
BHT news, ऊना, 29 मार्चः कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के निचले क्षेत्र की 20 ग्राम पंचायतों में एक साल पांच काम अभियान के तहत इस वर्ष 8.42 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विकासात्मक कार्य निर्माणाधीन हैं। इस बारे ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशुपालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने बताया कि बदोली में 22.72 लाख से मोक्षधाम और वार्ड नंबर 1 में 19.05 लाख से तालाब का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। वहीं बडसाला में मोक्षधाम निर्माण के लिए 21.79 लाख खर्च किए जा रहे हैं। जबकि बरनोह के वार्ड नंबर 2 में 34.05 लाख रुपये से पंचवटी का निर्माण कार्य प्रगति पर है। बसाल अप्पर में फैक्टरी से बसाल खड्ड तक 18.30 लाख रुपये से नाला और 23.50 लाख से मोहल्ला खतैण से रेलवे लाइन तक पक्का रास्ता बनाया जा रहा है। वीरेन्द्र कंवर ने बताया कि ग्राम पंचायत बटूही में 19.62 लाख रुपये से मोक्षधाम घंडावल का निर्माण कार्य जारी है, जबकि चलोला के वार्ड नंबर 1 से 5 तक 21.59 लाख रुपये से नाले का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चताड़ा में 52.57 लाख रुपये से मेन रोड से शमशान घाट तक रास्ते का निर्माण और 20.66 लाख रुपये से शमशान घाट, 24.09 लाख रुपये से पंचवटी पार्क का निर्माण कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि डंगोली में 15.26 लाख रुपये की लागत से माया देवी का घर से खड्ड तक पक्के नाले का निर्माण और 70.89 लाख रुपये की लागत से शमशान घाट तक पक्के रास्ते का निर्माण किया जा रहा है। वहीं डठवाड़ा में 17.33 लाख रुपये की लागत से मोक्षधाम और धमांदरी में 22.73 लाख रुपये से मोक्षधाम और 20.45 लाख रुपये की लागत से वार्ड नंबर 1 में शमशान घाट का निर्माण कार्य जारी है। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बताया कि झंबर में 32.03 लाख रुपये की लागत से रास्ता ब्राहमणां से गरीब दास मंदिर तक रास्ते का निर्माण और 27.28 लाख रुपये की लागत से मोक्षधाम के निर्माण का कार्य प्रगति पर है। वहीं कोटला कलां लोअर में 17.61 लाख रुपये से शमशान घाट का निर्माण, जबकि कोटला कलां अप्पर में 26.63 लाख से पंचवटी पार्क और 30 लाख से मुख्यमंत्री लोक भवन का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कुरियाला में 18.05 लाख से तालाब की मरम्मत व सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, जबकि 22.51 लाख से तालाब के लिए रास्ते का निर्माण किया जा रहा है। लमलैहड़ी में पीरनिगाह रोड़ से मोहल्ला राजपूतां तक संपर्क सड़क का निर्माण, 69.42 लाख से पंचायत सामुदायिक केन्द्र और 16.72 लाख से किशोरी लाल के घर से मसियाणी खड्ड तक नाले का निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बताया कि पनोह में 24.27 लाख से बरकत राम के खेत से बबलू के खेत तक रास्ते का निर्माण किया जा रहा है। वहीं रैन्सरी में 18.42 लाख से पंचायत घर में सामुदायिक केन्द्र बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समूरकलां में 19.48 लाख से मोक्षधाम जबकि 16.43 लाख रुपए से रिग से शमशान घाट तक संपर्क सड़क और नाली का निर्माण किया जा रहा है, जबकि त्यूड़ी में 22.18 लाख से मोक्षधाम का निर्माण और झलेड़ा में 30 लाख रुपये से मुख्यमंत्री लोक भवन का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे कुटलैहड़ का एक समान विकास उनकी प्रतिबद्धता है और पिछले सवा चार वर्षों से वह सबका साथ-सबका विकास मंत्र के साथ कार्य कर रहे हैं।