प्रशासन ने मुस्तैदी से शांति व कानून व्यवस्था कायम रखी
करनाल, आशुतोष गौतम। ड़ीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि किसान संगठनों द्वारा दिल्ली कूच के आह्वान को लेकर जिला प्रशासन ने मुस्तैदी से शांति व कानून व्यवस्था कायम रखी, जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है और न ही कोई अप्रिय घटना घटित हुई है। उन्होंने किसान संगठनों से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि कानून को अपने हाथ में न लें, प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कर्ण लेक स्थित जीटी रोड पर बैरिकेट लगाकर किसानों को दिल्ली जाने से रोका गया, लेकिन किसान दिल्ली चलो जोश के साथ बैरिकेट तोड़कर आगे बढ़े। इसके बावजूद भी पुलिस अधीक्षक व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कानून व्यवस्था भंग नहीं होने दिया और किसानों का काफिला शांतिपूर्वक जिले की सीमाओं को पार करते हुए आगे निकल गया। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए थे, सुरक्षा की दृष्टि से व्यापक पुलिसबल तैनात किया गया था। बसताड़ा टोल पर अधिक भीड़ को देखते हुए टोल को आने-जाने के लिए खोल दिया गया और वाहनों की आवाजाही के लिए अनेक रास्ते बनाए गए थे, जिन पर पहले ही वाहनों को डाइवर्ट कर दिया गया था। वीरवार शाम तक जिले की सीमाओं में शांति है, किसी भी किसान संगठन की ओर से कोई प्रदर्शन की चेतावनी नहीं दी गई है। इसके बावजूद भी पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया की देखरेख में पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए है। शांति बनाए रखने के लिए जिले में संबंधित उपमंडलाधीशों को नोडल बनाया गया है और अपने-अपने क्षेत्र की स्थिति पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।