अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाया 72 वां स्थापना दिवस, कार्यक्रम में कोरोना वरियर्स को किया सम्मानित
करनाल, आशुतोष गौतम। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद करनाल इकाई द्वारा आज 72 वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। विद्यार्थी परिषद ने 1 से 9 जुलाई तक चलाए गए पखवाड़े के अंतर्गत नन्ही पाठशाला पौधारोपण और पक्षियों के लिए पानी के पात्र रखें साथ ही कोरोना काल की विपरीत परिस्थितियों में प्रशासन, सफाई कर्मचारी व डॉक्टरों व अन्य संस्थानों के साथ मिलकर अनेकों सामाजिक सेवाएं की। आज स्थापना दिवस के अवसर पर करनाल इकाई द्वारा कोरोना वरियर्स के सम्मान में कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर मनोज विरमानी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से की गई उसके पश्चात जिला प्रमुख रवि तिवारी द्वारा मुख्य अतिथि डॉक्टर मनोज विरमानी का श्रीमद् भागवत भागवत गीता देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला संयोजक रवि अत्री द्वारा किया गया। जिसमें उन्होंने परिषद के उद्देश्य के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। डॉ मनोज विरमानी ने कोरोना से बचाव के बारे में चर्चा की। रवि तिवारी जिला प्रमुख ने वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना वरियर्स द्वारा किए गए अनेकों साहसी कार्यों पर प्रकाश डाला। जिला संयोजक रवि अत्री ने परिषद के गठन का उद्देश्य व वर्तमान में परिषद की सहभागिता के बारे में चर्चा की। इसके पश्चात कार्यक्रम में आमंत्रित किए गए सभी कोरोना वरियर्स को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें परी केयर फाउंडेशन के संचालक यतिन कल्ला, रवि शर्मा व पूरी टीम, निर्भय फाउंडेशन से मोनिका कपूर व अन्य कोरोना वरियर्स को सम्मानित किया गया। लक्ष्य जनहित सॉसाययटी से दिनेश बक्शी फ़ाउंडर मेम्बर व उनकी टीम। इसके पश्चात सेक्टर-6 के एएसआई सुलिन्दर सिंह व अन्य जवानों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सेक्टर 32 में एसएचओ सुरेंद्र सिंघ व सभी जवानो को प्रसंशा पत्र व फूल माला देकर सम्मान दिया। परिषद् का मत रहा है शिक्षा जीवन के लिए जीवन वतन के लिए हर विध्यार्थी किस प्रकार इस देश के काम आ सके इस पर विचार करता है। इस अवसर पर जिले व नगरों की इकाई की घोषणा भी की गई जिसमें कई कार्यकर्ताओं को नए दायित्व प्रदान किए गए। जिसमें करनाल नगर अध्यक्ष प्रफ़ेसर विकास कुमार, नगर मंत्री सुनील जांगड़ा, नगर सह मंत्री शलिनी राणा, करनाल ज़िला संयोजक विशाल राणा, ज़िला एस॰एफ़क॰एस॰सयोजक सपना कौशिक व इंद्री नगर के नगर मंत्री पुनीत कम्बोज, सह मंत्री अंकित, बलविंदर व अन्य को कार्यकारिणी सदस्य बनाया हुआ घरौंडा से अमित को नगर मंत्री बनाया गया ।