एन्टी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की बैठक का आयोजन
करनाल, 22 अक्तूबर (आशुतोष गौतम) : एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की बैठक का आयोजन नेशनल यूथ डायरेक्टर विशाल काठ एंव स्टेट चीफ डायरेक्टर पंजाब मनदीप सिंह की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा, राष्ट्रीय सरंक्षक पवन शर्मा, इंटरनेशनल डायरेक्टर रिंका चीमा, राष्ट्रीय संयोजक व सलाहकार अश्वनी काम्बोज एंव राष्ट्रीय सलाहकार लक्की शर्मा ने मुख्य रूप से भाग लिया। इस अवसर पर लुधियाना, कपूरथला एंव संगरूर की टीम द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर भ्ष्र्टाचार की जागरूकता के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहे टीम लीडर्स को मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पंजाब के स्टेट डायरेक्टर हरिंदर पाल शर्मा को डायमंड स्टार आइकॉन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भ्ष्र्टाचार को जड़ से मिटाने के लिए सभी को जागरूक होना होगा। उन्होंने कहा कि एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा देश भर में भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से किरण बैंस, पलविंदर कौर, प्रवीण बत्रा, चरनजीत कौर, हरप्रीत कौर, रूबी यादव, इंदरजीत खुराना, विमल कुमार, कृष्ण कुमार, अनिल कुमार, राहुल भारद्वाज, मनी, सतनाम सिंह, हरमेश कुमार, राहुल बत्रा आदि उपस्थित रहे।