जीएसटी की दरों में बढ़ोतरी को लेकर हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल में रोष – सुमेश कुमार शर्मा
जसवाल ( ऊना ) जीएसटी की दरों में बढ़ोतरी को लेकर हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल में रोष के स्वर उठने लगे है। हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल ने जीएसटी की दरों की बढ़ोतरी के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजेगी। इसके लिए पूरे प्रदेश भर में पोस्ट कार्ड अभियान चलाया जाएगा। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष सुमेश कुमार शर्मा ने दी। सुमेश कुमार शर्मा ने बताया कि 1 जनवरी से कपड़ा, जूते, रेडीमेड, गारमेंट, स्टेशनरी, कॉस्मेटिक आदि पर जीएसटी की दरों में 5 से 12 प्रतिशत तक की बढोतरी की जा रही है। इसके विरोध प्रदेश के सभी व्यापारी प्रधानमंत्री को पोस्टर कार्ड भेज विरोध दर्ज करवाएंगे। उन्होंने बताया कि जीएसटी के बढऩे से व्यापारियों के ऊपर आर्थिक बोझ बढ़ेगा, महंगाई बढ़ेगी व भ्रष्टाचार बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि टेक्स व्यापारी को होने वाले लाभ से कम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक कपड़ा व्यापारी का लाभ 5 से 7 प्रतिशत होता है। अगर 12 प्रतिशत टेक्स देंगे, तो व्यापारियों पर आर्थिक बोझ पड़ेगा। ऐसे में जीएसटी की दरों में बढ़ोतरी को लेकर सभी प्रदेश के व्यापरियों में रोष है। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी की दरों को लेकर जल्द कोई बदलाव करने का निर्णय नहीं लिया, तो व्यापारी जल्द बैठक कर नई रणनीति तैयार करेंगे।