मशहूर मिठाई विक्रेता सिंधी स्वीट्स व् गोपाल स्वीट्स ने मोहाली क्लब चंडीगढ़ में गाला नाइट्स का आयोजन किया
रणधीर जसवाल, Shimla – चंडीगढ़ के 17 सैक्टर में वर्ल्ड मिठाई नमकीन एक्सपो का आयोजन किया गया। जिसमे विभिन्न राज्यों से मिठाई कारोबारियों ने अपनी मिठाइयों का प्रदर्शन किया तथा लोगों को मुफ्त खिलाई गयी। इस उपलक्ष में चंडीगढ़ के मशहूर मिठाई विक्रेता सिंधी स्वीट्स व् गोपाल स्वीट्स ने मोहाली क्लब चंडीगढ़ में गाला नाइट्स का आयोजन किया आयोजन में हिमाचली बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर गगन सिंह ने अपनी आवाज़ के जादू से सबको झूमने पर मजबूर कर दिया । जिला काँगड़ा के निवासी गगन सिंह इन दिनों बॉलीवुड में अपनी आवाज़ का जादू बिखेर रहे हैं। इस अवसर पर उनसे हुई ख़ास बातचीत के दौरान उन्होंने बताया की मैं अगर सिंगर नहीं तो स्पोर्ट्स पर्सन होता । उन्होंने बताया कि अपना करिअर बनाने के लिए उन्हें माता-पिता, भाई और पत्नी सोना तथा गुरुओं ने प्रेरित और मार्गदर्शन किया। उनके गुरु डॉ. नीलम पॉल (एचओडी) संगीत विभाग पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ का काफी योगदान रहा है। संगीत जगत में कदम रखने के शुरुआती दिनों में, अपने अनुभव के बारे में उन्होंने बताया कि बॉलीवुड के प्रतिभाशाली गायक और संगीतकार उवी द्वारा बनाये गये एक जिंगल ‘जवानी ले डूबी…’ के साथ शुरुआत की थी। उसके बाद उनके संगीतकार, गायक मित्र रूपेश वर्मा ने ‘अब तक बच्चन’ और ‘बॉबी 2’ फ़िल्मों के लिए गाने दिए। साबिर अली ने उन्हें फ़िल्मों से परिचित कराया, जिनका आज कास्टिंग उद्योग में एक बड़ा नाम है। गगन ने बताया की बहुत जल्द ही हिंदी, पंजाबी और हिमाचली एलबम लेकर आ रहे हैं। उनका मानना है कि संगीत उद्योग में आपकी सबसे बड़ी सीख है कि शीर्ष पर पहुंचने के बाद भी हमेशा जमीन से जुड़े रहें, विनम्र रहें और मुश्किल समय में भी अपना धैर्य न खोयें। उन्होंने कहा कि निरंतर अभ्यास आपके किसी भी कार्य को शिखर तक ले जाने का सबसे बड़ा मंत्र है | गगन सिंह ने कहा की मेरा सबसे बड़ा प्रतियोगी मैं खुद हूँ जिसके लिए मैं खुद से मुकाबला करने की कोशिश करता हूं और हर बार और बेहतर करने का प्रयास करता हूँ | फिटनेस के बारे में उनका कहना था कि स्वस्थ रहने के लिए रोज दृढ़ता से पालन करता हूं क्योंकि एक कलाकार के लिए स्वास्थ्य ही वास्तविक धन है। उन्होंने अपने प्रशंसकों द्वारा उनके संगीत को प्यार और प्रोत्साहन देने के लिए आभार व्यक्त किया |