कैनरा बैंक ने स्थापना दिवस पर लगाई प्रदर्शनी
करनाल, आशुतोष गौतम। कैनरा बैंक की स्थापना दिवस के अवसर पर कैनरा बैंक व हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के समन्वय के माध्यम से वीरवार को स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं के हाथ से निर्मित उत्पादों व व्यंजन की प्रदर्शनी सैक्टर 12 में लगाई गई। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन कैनरा बैंक की जीएम विजय लक्ष्मी के द्वारा किया गया। उन्होंने प्रदर्शनी में महिलाओं द्वारा हाथ से निर्मित वस्तुओं व उत्पादों की सराहना की व उनको प्रोत्साहित भी किया। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत केन्द्र सरकार द्वारा महिलाओं को उद्यमी बनाने के लिए अनेक योजनाएं बनाई गई हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में करनाल जिला के अलग-अलग खंडों के उत्पादों जैसे मसाले, एलईडी बल्ब, सजावटी सामान, बैग, दरी, अचार, मिट्टी के बर्तन आदि का प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शनी में कैनरा बैंक के अधिकारियों, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारी व कर्मचारियों का सहयोग सराहनीय रहा। इस मौके पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया, यह प्रदर्शनी 20 नवम्बर तक लगाई जाएगी।