आम आदमी पार्टी ऊना सदर के अध्यक्ष बने अभी चड्डा
BHT news ( ऊना ) आम आदमी पार्टी के ऊना सदर अध्यक्ष इकबाल सिंह और केंद्रीय सदस्य राज ठाकुर स्टेट सोशल मीडिया अध्यक्ष सरदार गुरप्रीत सिंह की अध्यक्षता में अभी चड्डा को पार्टी को ज्वाइन करवाया गया । प्रदेश स्तर पर बनी रणनीति में मिशन-2022 को सफल बनाने के उद्देश्य से ऊना सदर की जिम्मेदारी सौंपी गई। अभी चड्डा ने कहा कि आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर इस परिवार से जुड रहा हूं । पार्टी के आदेशों पर सफल होकर ऊना सदर में आप का वजूद कायम किया जाएगा। सदर अध्यक्ष बनने पर कुणाल सैनी, भूपेंद्र सिंह ,गोपाल कृष्ण, अमन भोगल प्रशांत कश्यप निखिल रोहित शर्मा दलजीत दर्शन कुमार मदन आदि ने खुशी जताई ।