महिला मुकेबाजों मे सीआरपीएफ व बीएसएफ का दबदबा, 68वीं अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती समूह प्रतियोगिता
करनाल, आशुतोष गौतम ( 27 फरवरी ) हरियाणा पुलिस परिसर मधुबन में आयोजित 68वीं अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती समूह की पांच दिवसीय प्रतियोगिता में चौथे दिन हुए रोचक मुकाबलों में बॉडी बिल्डिंग की ट्रॉफी पंजाब पुलिस ने अपने नाम की वहीं महाराष्ट्र पुलिस रनरअप रही। फस्ट रनरअप उतराखंड और पंजाब पुलिस के हरदीप सिहँ ऑवरआल चैम्पियन रहे तथा बैस्ट रोजर का खिताब महाराष्ट्र पुलिस के सुयश जादिये को मिला। बॉडी बिल्डिंग में हरियाणा को मिले दो रजत। बॉडी बिल्डिंग के कुल 10 स्पर्धाओं में 55 कि.ग्रा. भारवर्ग में त्रिलोक सिहँ उतराखंड, केएच बॉबी सिहँ एसएसबी, संतोष कुमार बोबोंगो झारखंड पुलिस ने क्रमश: स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक प्राप्त किया और अरबिन्द कुमार युपी व रमना दोरा सीआरपीएफ चौथे व पांचवे स्थान पर रहे। 60 कि.ग्रा. भारवर्ग में लोकेन्द्रो सिहँ मणीपुर, सर्थकुमार एम. तमिलनाडु, जितेन्द्र कुमार उतराखंड ने क्रमश: स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक प्राप्त किया और तमिलनाडु के सिवा एस. तथा उतरप्रदेश के निर्भय सिहँ चौथे व पांचवे स्थान पर रहे। 65 कि.ग्रा. भारवर्ग में परमानन्द सीआईएसएफ, राजु थापा चेतरी झारखंड व एन.निसांत सिहँ मणीपुर ने क्रमश: स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक प्राप्त किया और मणीपुर के अरूनजीत सिहँ व उतरप्रदेश के सोनु त्यागी चौथे व पांचवे स्थान पर रहे। 70 कि.ग्रा. भारवर्ग में हीरालाल पंजाब पुलिस, मंजीत डागर एसएसबी व सीआरपीएफ के गुनौलुवांग थेम ने क्रमश: स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक प्राप्त किया और सुसीर कुमार बीएसएफ व सिवा कुमार वी. तमिलनाडु चौथे व पांचवे स्थान पर रहे। 75 कि.ग्रा. भारवर्ग में सचिन शिदें महाराष्ट्र, सोमराज पंजाब पुलिस, डेनी केपी केरल पुलिस ने क्रमश: स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक प्राप्त किया और जीतेश कुमार दास उड़ीसा व सुयश जादिये महाराष्ट्र चौथे व पांचवे स्थान पर रहे। 80 कि.ग्रा. भारवर्ग में जावेद रेनरे राजस्थान, जतिन्द्र सिहँ पंजाब, रविन्द्र वनजारी महाराष्ट्र पुलिस ने क्रमश: स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक प्राप्त किया और पुरूषोथमन ए. तमिलनाडु, राम तुदु सीआरपीएफ चौथे व पांचवे स्थान पर रहे। 85 कि.ग्रा. भारवर्ग में प्रवीण खोबरगडे महाराष्ट्र, तेजेन्द्र सिहँ उतराखंड, शरीफ मुलानी महाराष्ट्र ने क्रमश: स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक प्राप्त किया और बोरून युमनाम सीआरपीएफ व विवके थाकुर एसएसबी चौथे व पांचवे स्थान पर रहे। 90 कि.ग्रा. भारवर्ग में बंटी निलगर राजस्थान, अनिल मलिक हरियाणा, एनजी सुरचन्द्र सिहँ मणीपुर ने क्रमश: स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक प्राप्त किया और अरूण कुमार उतरप्रदेश व अमरेन्द्र सिहँ पंजाब चौथे व पांचवे स्थान पर रहे। 100 कि.ग्रा. भारवर्ग में अमित चेतरी उतराखंड, जितेन्द्र सिहँ हरियाणा, मनोज बोचरे महाराष्ट्र ने क्रमश: स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक प्राप्त किया और हरबीर सिहँ पंजाब व अतुल कुमार सीआरपीएफ चौथे व पांचवे स्थान पर रहे। 100$ कि.ग्रा. भारवर्ग में हरदीप सिहँ व चरणसिहँ पंजाब पुलिस, सी.बलजीत सिहँ चण्डीगढ़ ने क्रमश: स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक प्राप्त किया और संदीप शर्मा बीएसएफ व एसके रफी तेलंगाना चौथे व पांचवे स्थान पर रहे। महिला कबड्डी में भाग ले रही 16 टीमों में से कल 8 टीमों ने क्वाटर फाईनल में प्रवेश किया। आज हुए क्वाटर फाईनल मुकाबलों में सीआरपीएफ ने कर्नाटक पुलिस को 41-13 से, एसएसबी ने तमिलनाडु पुलिस को 40-19 हराकर सेमी-फाईनल में प्रवेश किया। पंजाब ने राजस्थान पुलिस को 23-21 से और हरियाणा पुलिस ने महाराष्ट्र को 28-16 से हराकर सेमी-फाईनल में स्थान पक्का किया। पुरूष कबड्डी में भाग ले रही 30 टीमों में से कल 8 टीमों ने क्वाटर फाईनल में प्रवेश किया। आज हुए क्वाटर फाईनल मुकाबलों में आईटीबीपी ने राजस्थान पुलिस को 39-33 से हराकर सेमी-फाईनल में प्रवेश किया। सीआईएसएफ ने बीएसएफ को 34-29 से , एसएसबी ने सीआरपीएफ को 55-23 से हराया। पंजाब पुलिस ने तमिलनाडु को 40-26 से हराकर सेमी-फाईनल में स्थान पक्का किया।
आईटीबीपी का महिला कुश्ती और पंजाब पुलिस का पुरूष कुश्ती में दबदबा- महिला कुश्ती में 50,53,55,57,59,62,65,68,72व 76 कि.ग्रा. भारवर्ग के कुल 10 मुकाबलों में आज 57 कि.ग्रा. भारवर्ग में एसएसबी की नीतू ने स्वर्ण, उतरप्रदेश की साक्षी ने रजत और आईटीबीपी की अन्जु व बीएसएफ की राज ने कांस्य पदक प्राप्त किया। 59 कि.ग्रा. भारवर्ग में आईटीबीपी की अजंलि ने स्वर्ण, बीएसएफ की पूनम ने रजत और सीआरपीएफ ने की रीतू रानी व उतरप्रदेश की सीमा ने कांस्य पदक प्राप्त किया। 62 आईटीबीपी की जैसमीन ने स्वर्ण, एसएसबी की अनिता ने रजत और एसएसबी की पूजा तौमर व बीएसएफ अनुराधा तौमर ने कांस्य पदक प्राप्त किया। 76 कि.ग्रा. भारवर्ग में कुलन्द्रिर कौर सीआरपीएफ ने स्वर्ण, राजस्थान पुलिस की मनु तौमर ने रजत और उतरप्रदेश की नीलम तौमर व हिमाचल प्रदेश की रानी ने कांस्य पदक प्राप्त किया। पुरूष कुश्ती ग्रीको रोमन में 55,60,63,67,72,77,82,87,97व 130 कि.ग्रा. भारवर्ग के कुल 10 मुकाबलों में आज 55 कि.ग्रा. भारवर्ग में पंजाब पुलिस के मनमोहन सिहँ ने स्वर्ण, लक्ष्मी नारायण बीएसएफ ने रजत और जयवीर सीआरपीएफ व कान सिहँ राजस्थान पुलिस ने कांस्य पदक प्राप्त किया। 67 कि.ग्रा. भारवर्ग में सीआईएसएफ के आनन्द तथा अशोक मलिक ने क्रमश: स्वर्ण व रजत पदक और पंजाब पुलिस के ओमप्रकाश व यंगदीप सिहँ ने कांस्य पदक जीता। 82 कि.ग्रा. भारवर्ग में गुरप्रीत सिहँ पंजाब ने स्वर्ण, पारस शर्मा आईटीबीपी ने रजत और विजय सुरूडे महाराष्ट्र व अनिल मलिक सीआरपीएफ ने कांस्य पदक जीता। पुरूष कुश्ती फ्री स्टाईल में 57,61,65,70,74,79,,86,92,97 व 125 कि.ग्रा. भारवर्ग के कुल 10 मुकाबलों में आज 65 कि.ग्रा. भारवर्ग में विष्णु चाहर राजस्थान पुलिस ने स्वर्ण, अनिल कुमार बीएसएफ ने रजत और हरप्रीत सिहँ पंजाब व नरेश कुमार ने कांस्य पदक प्राप्त किया। 70 कि.ग्रा. भारवर्ग में विशाल पंजाब पुलिस ने स्वर्ण, आनन्द एसएसबी ने रजत और मोनु पंजाब पुलिस व दिनेश बीएसएफ ने कांस्य पदक जीता। 97 कि.ग्रा. भारवर्ग में प्रदीप सिहँ पंजाब पुलिस ने स्वर्ण, सुमित बीएसएफ ने रजत और विपिन हरियाणा पुलिस व नरेन्द्र बीएसएफ ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
भारोतोलन मे सीआरपीएफ की महिलाएं और पुरूष आगे- महिला भारोतोलन मुकाबलों में 45,49,55,59,64,71,76,81,87 व 87$ कि.ग्रा. भारवर्ग के कुल 10 मुकाबलों में आज 64 कि.ग्रा. में एसएसबी की नुगासीटन चानु, पंजाब पुलिस की मीना कुमारी व सीआरपीएफ की अल्का ने क्रमश: स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक जीता। 71 कि.ग्रा. भारवर्ग में सीआरपीएफ मनप्रीत कौर, बीएसएफ की पोम्पी सैकिया और पंजाब पुलिस की प्रतीमा रानी ने क्रमश: स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक प्राप्त किया। 76 कि.ग्रा. भारवर्ग में पंजाब पुलिस की दीपिका हांडा, बीएसएफ की ओइनम गीता देवी तथा सीआरपीएफ की पोरंगबी चानु ने क्रमश: स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक प्राप्त किया। 81 कि.ग्रा. भारवर्ग में पंजाब पुलिस की राजवंत कौर और बलजिन्द्र कौर ने क्रमश: स्वर्ण व रजत तथा हरियाणा पुलिस रेनु ने कांस्य पदक प्राप्त किया। पुरूष भारोतोलन मुकाबलों में 55, 61, 67, 73, 81, 89, 96,102,109 व 109$ कि.ग्रा. भारवर्ग के कुल 10 मुकाबलों में आज 81 कि.ग्रा. में सीआरपीएफ के तेज सिहँ, एसएसबी के अर्जुन सिह व उतरप्रदेश पुलिस के ब्रिजेश कुमार ने क्रमश: स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक प्राप्त किया। 89 कि.ग्रा. में महाराष्ट्र के रविन्द्र माली, राजस्थान पुलिस के नरेन्द्र सिहँ व एसएसबी की मंदीप सिहँ ने क्रमश: स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक जीता। 96 कि.ग्रा. में गौरव बीएसएफ, जगदीप सिहँ सीआरपीएफ व हिमाशु पंजाब पुलिस ने क्रमश: स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक जीता। 102 कि.ग्रा. में अंकित सीआरपीएफ, परमेन्द्र सिहँ एसएसबी व जिगरप्रताप यादव पंजाब ने क्रमश: स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक जीता।