डीसी राघव शर्मा ने मैड़ी मेले में जांची व्यवस्था, सफाई व्यवस्था पर दिखे नाखुश
BHT news, ऊना, 11 मार्चः उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज डेरा बाबा बड़भाग सिंह में चल रहे मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और श्रद्धालुओं को प्रदान की जा रही सुविधाओं की जानकारी हासिल की। डीसी ने मैड़ी मेले के लिए बनाए गए अस्थाई बस स्टैंड, पार्किंग और शौचालयों का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शौचालयों का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने साफ-सफाई की व्यवस्था पर असंतोष प्रकट करते हुए साफ-सफाई का टेंडर लेने वाले ठेकेदार को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए अन्यथा उनका टेंडर रद्द कर दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को श्रद्धालुओं से कोविड दिशा निर्देश की अनुपालना सुनिश्चित करने को भी कहा।
उन्होंने बताया कि मेले के दौरान झंडे की रस्म 18 मार्च को होगी तथा प्रसाद 20 मार्च की मध्यरात्रि 2 बजे वितरित किया जाएगा। साथ ही कहा कि 21 मार्च तक चलने वाले मैड़ी मेले में सड़क किनारे लंगर लगाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने एक बार पुनः श्रद्धालुओं से अपील की कि वह मालवाहक वाहनों में न आएं, अन्यथा उन्हें जिला ऊना की सीमा पर रोक दिया जाएगा। सभी श्रद्धालु बसों में आएं और जिला प्रशासन ऊना का सहयोग करें।
पॉलीथीन के इस्तेमाल पर काटे चालान- राघव शर्मा ने बताया कि मैड़ी मेला में पॉलीथीन के इस्तेमाल पर चालान भी काटे जा रहे हैं। अब तक 25 चालान कर 1500 रुपए जुर्माना वसूला गया है। उन्होंने मैड़ी में आने वाले श्रद्धालुओं से पॉलीथीन का प्रयोग न करने की भी अपील की है। इस अवसर पर उनके साथ एडीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा, एएसपी प्रवीण धीमान, बीडीओ सुदर्शन सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।