ईमानदार प्रयास से आज हरोली के विकास को एक नई दिशा मिली
जसवाल, ऊना ( 5 फरवरी ) हरोली भाजपा मंडल अध्यक्ष रविन्द्र जसवाल ने जारी व्यान में कहा कि हरोली विधानसभा में पिछले दो वर्षों के जयराम सरकार के कार्यकाल में रिकार्ड विकास हुआ है । उन्होंने कहा कि दो साल के छोटा कार्यकाल पिछले कई दशकों पर भारी पड़ा है क्योंकि हरोली में विकास के लिए धन थोक में मिल रहा है जोकि प्रो राम कुमार की ईमानदार सोच और काम करने की इच्छा शक्ति का परिणाम है । उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर हरोली को दिल खोलकर धन दे रहे है जिसका लाभ हरोली की जनता को हो रहा है । भाजपा नेताओं ने कहा कि जिस उद्देश्य के लिए प्रो राम कुमार को एचपीएसाईडीसी का उपाध्यक्ष बनाकर सीधे सरकार में स्थान में दिया गया था उसपर प्रो राम कुमार खरे उतरे है जनता की सेवा करने का जज्बा व ईमानदार प्रयास से आज हरोली को एक नई दिशा मिली है तथा ईमानदारी से किया जा रहा विकास जनता को रास आ रहा है क्योंकि ईमानदारी के प्रयास ओर ईमानदार विकास सीधा जनता को समर्पित है । उन्होंने कहा कि पूर्व सरकारों में भी विकास हुआ होगा परतुं दो साल में हरोली को जो जयराम सरकार ने ईमानदार विकास के पथ पर लेकर गए है उसका श्रेय प्रो राम कुमार को जाता है । उन्होंने कहा कि दो साल में अरबो रुपये हरोली में खर्च किए जा चुके है तथा आने वाले समय मे खरबो रुपये हरोली की जनता पर ईमानदार विकास पर खर्च किए जाएंगे जिससे हरोली एक आदर्श विधानसभा बनेगा । उन्होंने कहा कि आज हरोली की जनता को पैसे की तंगी के कारण इलाज के अभाव में नही रहना पड़ रहा है क्योंकि प्रो राम कुमार व जयराम सरकार गरीब जनता के साथ खड़ी है तथा निर्धन परिवारों के मुफ्त इलाज की जिम्मेवारी प्रो राम कुमार व जयराम सरकार ने अपने ऊपर ली है इसी कड़ी में अबतक 5 करोड़ से ज्यादा की धनराशि हरोली की जनता के इलाज के लिए दी जा चुकी है । उन्होंने कहा हरोली की एक भी सड़क कच्ची जा टूटी फूटी न रहे इसका मास्टर प्लान तैयार कर सड़को पर अरबो रुपये खर्च किए जा रहे है तथा गांवो में भी सभी गलियों को पक्का कर जनता को समर्पित किया जा रहा है तथा आने वाले समय मे हरोली विधानसभा की एक एक गली पक्की कर दी जाएगी । उन्होंने कहा कि हर घर मे स्वच्छ पीने के पानी मुहैया करवाने के लिए सरकार हर घर तक पानी की लाइन व नल लगा रही है ,एक एक इंच कृषि योग्य भूमि को सिंचित करने के लिए नई रिगो का निर्माण किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे हरोली की तस्वीर बदल जाएगी क्योंकि भाजपा का ईमानदार नेतृत्व ईमानदार विकास के एजेंडे पर कार्य कर रहे है तथा जनता को सरकार से ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलवाना ही प्रो राम कुमार का मुख्य लक्ष्य है जिसपर वह दिनरात प्रयासरत है ।