30 जून तक भरें अपनी बकाया रिटर्न : संजय अरोड़ा
करनाल, आशुतोष गौतम ( 23 जून) राष्ट्रीय एससोसिएशन आफ टेक्स प्रोफेशनल के सचिव(हरियाणा) एवं ए.आई.एफ.टी.पीं. के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोक़ेट संजय अरोड़ा ने बताया कि जिन आयकर दाताओं के वित वर्ष 2018-19 की आयकर रिटर्न अभी तक नही भरी वो सभी अपनी बकाया रिटर्न 30 जून तक अवश्य भर दे नही तो फिर मौक़ा नहीं मिलेगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने ये भी बताया कि जो लोग अब तक टैक्स सेविंग के लिये निवेश नही कर पाए उनके लिए भी 30 जून अंतिम अवसर है। ज्ञात रहे कि ये तिथि 31 मार्च तक थी जिसे लॉक्डाउन के कारण 30 जून कर दी गयी थी। संजय अरोड़ा ने ये भी बताया कि जीएसटी की फऱवरी मार्च अप्रेल महीने की रिटर्न भी 30 जून तक बिना लेट फ़ीस के भरी जा सकती हैं।