डीसी ऊना ने कहा साइक्लोथॉन के माध्यम से नशे के विरुद्ध जन जागरुकता लाने का प्रयास किया जा रहा
जसवाल, ऊना (22 फरवरी)- उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने शनिवार एक प्रैस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सामाजिक कुरीतियों से लड़ना सबका दायित्व है और आज नशा हमारे समाज के सामने सबसे बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि रविवार को आयोजित होने जा रही साइक्लोथॉन के माध्यम से नशे के विरुद्ध जन जागरुकता लाने का प्रयास किया जा रहा है और साइकिल रैली में 30-35 प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है। डीसी ने कहा कि इस रैली से जहां नशे के विरुद्ध जन जागरूकता लाने का प्रयास किया जाएगा, वहीं फिट इंडिया का संदेश भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि साइकिल रैली में पंजाब के भी कई प्रतिभागी शामिल होने के लिए आ रहे हैं, जिन्हें गोबिंद सागर झील की प्राकृतिक सुंदरता देखने का भी मौका मिलेगा। गोबिंद सागर झील के किनारे स्थित रायपुर मैदान का क्षेत्र बेहद खूबसूरत है और साइकिल रैली के माध्यम से यहां पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। संदीप कुमार ने कहा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज रविवार के दिन साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस अवसर पर पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती तथा अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी विशाल भारद्वाज भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। साइक्लोथॉन लगभग 80 किमी दूरी की होगी जो प्रातः 7 बजे आरंभ होकर जोगीपंगा, रायपुर मैदान, भाखड़ा और नंगल होते हुए ऊना में आकर समाप्त होगी।