116 साल में पहली बार करनाल में नहीं होगा दशहरा का कार्यक्रम
करनाल, आशुतोष गौतम। श्री रामलीला सभा के प्रधान अजय जैन ने बताया कि श्री राम धर्मशाला का शुभ भूमि पूजन 18 अक्तूबर को सुबह 11.15 मिनट पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नव निर्माण का भूमि पूजन सभी सदस्यों द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते प्रशासन द्वारा पूर्ण स्वीकृति ने मिलने के कारण इस साल श्री राम जी की लीलाओं का मंचन व शोभा यात्राएं, विजयदशमी महोत्सव को विराम दिया गया है। उन्होंने कहा कि 116 सालों के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है। जब श्री राम लीलाओं व विजयदशमी महोत्सव को विराम दिया है। उन्होंने कहा कि विजय दशमी नवरात्रि के शुभ अवसर पर परम श्रद्धेय संत शिरोमणी बाबा बंसी वाले की असीम कृपा से नवरात्रि के उपलक्ष्य पर 17 अक्तूबर से 24 अक्तूबर तक सभा के मंच पर सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक अंखड हनुमान चालिसा का जाप व सुबह साढ़े 6 बजे से सात बजे तक हवन व शाम साढ़े सात से साढ़े 9 बजे तक श्री सुंदर कांड का पाठ बाबा बंसी वाले के शिष्यों द्वारा किया जाएगा। उन्होंने सभी भक्तजनों से अपील की कि वे सहपरिवार उपस्थित होकर भगवान व श्री राम व भगवान हनुमान का आशीर्वाद प्राप्त करे। उन्होंने कहा कि सरकार के आदेशों अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग व सैनेटाइजेशन की पूरी व्यवस्था की गई हैं। मौके पर अनिरूद्ध दिवान, नरेश जयसवाल, उमेश गुप्ता, अशोक गुप्ता, सीपी बंसल, मुनीष दीवान, अनिल बंसल सहित अन्य मौजूद रहेंगे।