कुटलैहड़ क्षेत्र में भारी बारिश व तूफान से मक्की की फसल हुई तवाह

राजीव धीमान ( बंगाणा ) कुटलैहड़ क्षेत्र में पिछले 2 दिन से हो रही भारी बारिश ब भारी तूफान से मक्की की फसल पूरी तरह से तबाह हो गई है जिससे किसानों का भारी नुकसान हुआ है l अपने संयुक्त प्रेस बक्तव्य में राष्ट्रीय किसान संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री देशराज मोदगिल, प्रदेश कोश प्रमुख ठाकुर कर्म सिंह, और बंगाना ब्लॉक के अध्यक्ष पंडित ज्ञान चंद शर्मा ने सरकार से मांग की है कि तुरंत भारी बारिश व तूफान से हुए मक्की की फसल के नुकसान का सर्वे करवाया जाए तथा किसानों को नगद रूप में नुकसान की भरपाई की जाए l मौदगिल ने कहा इस बार किसान अच्छी फसल होने की उम्मीद लगाए बैठा था क्योंकि अभी तक मौसम फसलों के अनुकूल चल रहा था और किसी तरह का कोई नुकसान ना होने से खेतों मे मककी की अच्छी फसल खड़ी थी परंतु पिछले 2 दिनों में भारी बारिश और तूफान ने क्षेत्र के अंदर कहर बरपाया है सारी मक्की की फसल खेतों में विछ गई है किसान अपनी फसलों को देखकर मयूस खड़ा है और बर्बाद होता दिखाई दे रहा है l पंडित ज्ञान चंद ने कहा कि किसान सरकार से आस लगाए बैठे हैं ईसलिए राष्ट्रीय किसान संगठन सरकार से मांग करता है कि किसानों को नगद रूप में नुकसान का मुआवजा दिया जाएl