ऊना में गणतंत्र दिवस पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने फरहाया तिरंगा, भव्य परेड हुई
BHT news, ऊना : जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊना के प्रांगण में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शिक्षा, भाषा, कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने समारोह के दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। परेड का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर संजय कुमार ने किया। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन में गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर बिजली उपभोक्ताओं को 60 यूनिट तक फ्री बिजली देने और 125 यूनिट तक एक रुपए की दर से बिजली देने की की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने किसानों को 30 पैसे प्रति यूनिट बिजली देने के ऐलान का स्वागत करते हुए कहा कि कर्मचारियों को भी पंजाब की तर्ज पर तीसरा विकल्प तथा 3 प्रतिशत अतिरिक्त डीए के साथ-साथ पेंशनरों को संशोधित पेंशन देने की घोषणा की है, जिससे लाखों कर्मचारियों व पेंशनरों को लाभ मिलेगा।
गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि जिला ऊना में किसान खेती-बाड़ी के लिए बिजली का प्रयोग करते हैं तथा बिजली की दर घटाकर 30 पैसे प्रति यूनिट करने के लिए जिला के हजारों किसानों को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति को लागू करने की दिशा में भी हिमाचल प्रदेश सतत प्रयास कर रहा है और नीति क्रियान्वयन में राज्य देश भर में प्रथम स्थान हासिल करेगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि पिछले दो वर्षों से हिमाचल प्रदेश को वैश्विक महामारी कोरोना के संकट से जूझना पड़ रहा है, लेकिन इसके बावजूद प्रदेश सरकार ने विकास की गति को प्रभावित नहीं होने दिया। चुनौती के बावजूद सरकार ने विकासात्मक परियोजनाओं की रफ्तार धीमी नहीं पड़ने दी और प्रदेशवासियों को हरसंभव सहायता पहुंचाने का प्रयास किया। वायरस के संक्रमण का शिकार हुए मरीजों के उपचार के लिए बेहतरीन प्रबंध किए गए और प्रवासी मजदूरों को राहत पहुंचाई गई। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने टीकाकरण के पहले और दूसरे चरण के देशव्यापी अभियान का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर इतिहास रचा है। इस महत्त्वपूर्ण अभियान की सफलता के लिए गोविंद सिंह ठाकुर ने केंद्र सरकार, इस अभियान से जुड़े सभी कोरोना योद्धाओं और आम जनता का आभार व्यक्त किया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि महामारी का खतरा अभी टला नहीं है और प्रदेश सरकार तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने महामारी के प्रति सजग और सुरक्षित रहने तथा सरकार की ओर से जारी किए जा रहे सभी दिशा-निर्देशों का सख़्ती से पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों में स्वास्थ्य के क्षेत्र को प्रदेश सरकार ने सुदृढ़ किया है। बिलासपुर एम्स में 18 प्रकार की ओ.पी.डी. सुविधा आरम्भ कर दी गई है और अप्रैल, 2022 से पूर्ण ओ.पी.डी का लाभ लोगों को मिलना शुरू हो जाएगा। शिमला के आईजीएमसी में नया ओपीडी ब्लॉक जनता को समर्पित किया गया है, जबकि ऊना में पीजीआई अस्पताल खोला जा रहा है।
गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में रज्जू मार्गों का निर्माण भी सरकार की प्राथमिकताओं में से है और हाल ही में धर्मशाला से मैक्लोडगंज के लिए 207 करोड़ रुपये से बने रोपवे का शुभारंभ किया गया है। इसके अतिरिक्त शिमला में एक आधुनिक हेलीपोर्ट बनकर तैयार है, जो पर्यटकों के लिए वरदान साबित होगा। मंडी में एयरपोर्ट के निर्माण को भी केंद्र सरकार ने मंजूरी प्रदान कर दी है। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने पारदर्शी एवं जवाबदेह प्रशासन की दिशा में अनेक कदम उठाए हैं। ‘हिम प्रगति’ पोर्टल से प्रदेश में चल रहीं महत्त्वपूर्ण योजनाओं और परियोजनाओं की ऑनलाइन निगरानी की जा रही है, जबकि लोगों की समस्याओं का उनके घर-द्वार के समीप ही निवारण करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने जनमंच की अनूठी पहल की है। अब तक प्रदेश में 232 जनमंच आयोजित किए गए हैं, जिनमें 53,665 शिकायतें व मांगें प्राप्त हुई हैं जिनमें से 93 प्रतिशत का समाधान किया जा चुका है। इसी कड़ी में घर बैठे समस्याओं के निदान के लिए मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन-1100 भी शुरू की गई है।