कम्बाईन मशीन चलाने के लिए अनुमति जरूरी, पासिंग के लिए तहसील स्तर पर कमेटियों का किया गठन
करनाल, आशुतोष गौतम। एसडीएम करनाल आयुष सिन्हा ने कहा कि धान सीजन को मद्देनजर रखते हुए कम्बाईन मशीनों पर स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम लगवाना अनिवार्य है। जिन कम्बाईन मशीनों पर ये सिस्टम नहीं लगा होगा, उनका संबंधित तहसीलदार व पुलिस अधिकारी द्वारा चालान करके मशीन को इम्पाऊंड किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान इस मामले में लापरवाही न बरतें और अपनी कम्बाईन मशीन पर स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम अवश्य लगवाएं और अनुमति लेकर ही चलाएं। एसडीएम सिन्हा सोमवार को अपने कार्यालय में फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर उपमंडल करनाल के अंतर्गत आने वाले सभी तहसीलदार, पुलिस अधिकारी व मार्किट कमेटी के सचिवों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना अनुमति के किसी भी कम्बाईन मशीन को चलाने की इजाजत नहीं है, चाहे वह दूसरे प्रदेश से हो या जिले से, सभी के लिए अनुमति लेना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि कम्बाईन मशीनों में स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम लगने के बाद ही मशीन की पासिंग होगी। पासिंग करने के लिए तहसील स्तर पर कमेटियों का गठन किया गया है। यह कमेटी अपने-अपने क्षेत्र में पासिंग का कार्य करेंगी, कमेटी में संबंधित तहसीलदार, एसएचओ, कृषि विभाग का प्रतिनिधि तथा मार्किट कमेटी सचिव को शामिल किया गया है। पासिंग के बाद एसडीएम कार्यालय से कम्बाईन मशीन चलाने की परमिशन दी जाएगी।
उपमंडल करनाल क्षेत्र में आने वाले इन स्थानों पर होगा कम्बाईन मशीनों की पासिंग : एसडीएम आयुष सिन्हा ने बताया कि उपमंडल करनाल क्षेत्र के अंतर्गत चलने वाली कम्बाईन मशीनों की पासिंग का कार्य 9 सितम्बर से आगामी 17 सितम्बर तक कार्यदिवस के दौरान अनाज मंडी करनाल, अनाज मंडी तरावड़ी, अनाज मंडी निसिंग, अनाज मंडी निगदू में किया जाएगा ताकि किसानों को कम्बाईन मशीन की पासिंग करवाने में कोई परेशानी न हो।