India should promote democratic values by giving Taiwan the status of a separate country and deploy ambassador
Dr Randhir Jaswal (Shimla) Taiwan is a separate democratic country and India should promote democratic values by giving Taiwan the status of a separate country. India should take drastic measures and open its ambassadors in the country of Taiwan and deploy ambassadors of both countries. Not only this, Taiwan should also become a part of the group qubad of India, America, Australia and Japan,

Which will send a strong message to China that its expansionist thinking will no longer be tolerated. The way communist country China is interfering in the illegal occupation of Pakistan PoK which is an integral part of India and is working against the sovereignty of India, then the time has come that now India also responds to China in the same language Give what he understands. Union Territory of Jammu and Kashmir being an integral part of India, if China does not accept it, then the entry of Chinese political people should be banned in India.
India should follow the policy of One Tibet, One Taiwan, One Hongkong
India should occupy Taiwan more than China and on every platform in the world, Taiwan should write a new chapter by convincing India of an independent and democratic country, which is Asia, whenever many saga is written on democratic values all over the world. The name of India should be written in golden letters. India should follow the policy of One Tibet, One Taiwan and One Hongkong.
( हिन्दी )
भारत को ताइवान को एक अलग देश का दर्जा देकर लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देकर राजदूत की तैनाती करनी चाहिए
रणधीर जसवाल ( शिमला ) ताइवान एक अलग लोकतांत्रिक देश है तथा भारत को ताइवान को एक अलग देश का दर्जा देकर लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देना चाहिए। भारत को कठोर कदम उठाते हुए ताइवान देश में अपनी एंबेसी खोलकर दोनों देशों के राजदूतों की तैनाती करनी चाहिए। यही नहीं ताइवान को भी भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया तथा जापान के समूह क्वाड का हिस्सा बनाना चाहिए जिस से चीन को सख्त संदेश जाए कि अब उसकी विस्तारवादी सोच को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिस प्रकार से कम्युनिस्ट देश चीन पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले पीओके जो कि भारत का अभिन्न हिस्सा है में दखल दे रहा है और भारत की संप्रभुता के खिलाफ जाकर काम कर रहा है तो समय आ गया है कि अब भारत भी उसी भाषा में चीन को जवाब दे जो वह समझता है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू – कश्मीर भारत का अभिन्न अंग होते हुए भी चीन अगर इसको नहीं मानता है तो चीन के राजनीतिक लोगों की एंटरी भारत में प्रतिबंधित कर देनी चाहिए।
भारत को वन तिब्बत, वन ताईवान, वन होंगकोंग की नीति पर चलना चाहिए
भारत को चीन की बजाए ताइवान को अधिक तबज्जो देनी चाहिए और विश्व के हर मंचो पर ताइवान को एक स्वतंत्रत व लोकतांत्रिक देश का रूतवा दिलवाकर भारत को एक नया अध्याय लिखना चाहिए जो कि ऐशिया क्या पूरे विश्व में लोकतांत्रिक मूल्यों पर जब भी कोई गाथा लिखी जाए भारत का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा जाए। भारत को वन तिब्बत, वन ताईवान, वन होंगकोंग की नीति पर चलना चाहिए।