समारोह की तैयारियों पर उपायुक्त ने की बैठक की अध्यक्षता
BHT news, ऊना, 6 अप्रैल – हिमाचल दिवस के उपलक्ष्य में 15 अप्रैल को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह की अध्यक्षता उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चैहान करेंगे। यह बात उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने समारोह की तैयारियों के संबंध में बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने बताया कि हिमाचल दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊना (बाल) के ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यतिथि प्रातः 10.45 बजे एमसी पार्क ऊना में शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरांत ठीक 11 बजे समारोह स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे। इसके उपरांत परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी लेंगे और जिलावासियों के नाम अपना संदेश देंगे। उन्होंने बताया कि समारोह में हिमाचल की संस्कृति को दर्शाते हुए रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। इस अवसर पर एएसपी संजीव भाटिया, सहायक आयुक्त वरिंद्र शर्मा, एसडीएम ऊना विश्वामोहन देव चैहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।