कहा खिलाडियों की अनदेखी की तो इसका असर पदकों पर पड़ेगा
करनाल, आशुतोष गौतम। कांग्रेस के जिला सयांोजक स. तरलोचन सिंह ने मुख्यमंत्री तथा करनाल के विधायक मनोहर लाल से करनाल में खिलाडियों के लिए इंटरनैशनल स्तर की सुविधाएं मुहैया करवाने की मांग की हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर कहा कि उनसेे पहले जब हरियाणा में कांग्रेस की सरकार थी उस समय मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आह्वान पर पदक लाओ-करोड़ों रुपए पाओ का असर हुआ कि हरियाणा के खिलाड़ी भारत में सबसे ज्यादा मेडल लेकर आए। आज स्थिति अलग हो चुकी है। खिलाडिय़ों में पहले की तरह उत्साह नहीं रहा। कारण सरकार का खिलाडिय़ों के प्रति उदासीन रवैया। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा सरकार ने अच्छे खिलाडिय़ों के साथ अनदेखी की। सफल विजेताओं के साथ नौकरियों में भेदभाव किया। तो इसका असर पदकों पर पड़ेगा। मुख्यमंत्री को कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र करनाल में करण स्टेडियम जो कि खिलाडिय़ों का एकमात्र अभ्यास करने का स्थान है वह सुविधाओं से पूरी तरह वंचित है। न तो यहां पूरे कोच हैं न हीं बैठने व रहने का स्थान है न ही पीने का पानी और न ही बिजली की पूरी व्यवस्था है। जिस वजह से जिला करनाल के खिलाड़ी पूरी तरह अभ्यास नहीं कर पाते। समय-समय पर इनकी शिकायतें भी उजागर होती रहती हैं। स्टेडियम में तेरह लाख रुपए सरकार की तरफ से खर्च किए गए, लेकिन खिलाडिय़ों का मानना है कि खिलाडिय़ों को इसका कोई फायदा नहीं हुआ। करनाल में कोई जिम्मेवार अफसर नहीं है जो खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन दे सके। खिलाडिय़ों की शिकायतों का निपटारा कर सके और सरकार की तरफ से जवाब देह हो। करनाल जिला खिलाडिय़ों का एकमात्र खेल हॉकी और फुटबॉल में यह जिला अव्वल रहता था अब धीरे-धीरे यह दोनों खेल लुप्त हो चुके हैं। कांग्रेस के जिला संयोजक तरलोचन सिंह से मांग की कि सीएम सिटी में खिलाडिय़ों के साथ हो रहे भेदभाव का ख्याल रखें और एक मात्र स्थान करण स्टेडियम को पूरी सुविधाएं दे और खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन दें कर, फिर से करनाल जिले में एक रोनक लेकर आए।