जयराम सरकार शिक्षा क्षेत्र को मजबूत करने के लिए कृत संकल्प – सतपाल सिंह सत्ती
जसवाल, ऊना (24 जुलाई ) भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने शुक्रवार को बहडाला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में ऊना विधानसभा क्षेत्र के सभी वरिष्ठ माध्यमिक और उच्च विद्यालयों के प्रभारियों के साथ बैठक का आयोजन किया। इस दौरान सत्ती ने कहा जयराम सरकार शिक्षा क्षेत्र को मजबूत करने के लिए कृत संकल्प है। जिसके तहत जहां शिक्षण संस्थानों के आधारभूत ढांचे को मजबूत किया जा रहा है। वहीं विद्यार्थियों को उम्दा शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षकों की भी तैनातियां की गई हैं। सत्ती ने तमाम स्कूलों में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया और उन्होंने सभी संस्थान प्रभारियों से तमाम विकास कार्य जल्द पूर्ण करने का आग्रह करते हुए भविष्य में होने वाले कामों की सूची तैयार करने को भी कहा, ताकि स्कूलों को विद्यार्थियों के लिए और भी बेहतर बनाया जा सके। सती ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद शिक्षा क्षेत्र को और भी मजबूत किया गया है। जिसके तहत स्कूलों को जरूरत के अनुसार बजट दिया गया। वहीं शिक्षकों की भी नियुक्तियां की गई हैं। इस दौरान सत्ती ने स्कूल परिसर में पौधारोपण भी किया।