राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा ने नियुक्ति पत्र सौंप दिलाई शपथ
करनाल, आशुतोष गौतम ( 19 मार्च ) राजस्थान से कारगिल युद्ध विजेता राष्ट्रपति अवार्डी किशन सिंह राठौड़ को एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त किया। एन्टी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय कार्यालय में आयोजित बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा ने नवनियुक्त पदाधिकारी किशन सिंह राठौड़ को नियुक्ति पत्र सौंपकर पद की गरिमा में रहकर भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए कार्य करने की शपथ दिलाई। इस अवसर किशन सिंह राठौड़ ने कहा कि वह पद की गरिमा में रहकर भ्रष्टाचार उन्मूलन मुहिम के लिए कार्य करेंगे एवं राष्ट्रीय स्तर पर इसका प्रचार प्रसार करेंगे। इस अवसर पर नरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता से ही भ्रष्टाचार का खात्मा होगा और एंटी करप्शन फॉउंडेशन ऑफ इंडिया संपूर्ण भारतवर्ष में जागरूकता ला रहा है। उन्होंने कहा कि एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा सम्पूर्ण भारतवर्ष में करप्शन के खिलाफ जागरूकता लाने का अहम कार्य किया जा रहा है इसी माध्यम से भारत सरकार के प्रकल्प भ्रष्टाचार भारत छोड़ो के अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान एंव शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। स्कूलों कालेजों में सेमिनार आयोजित कर करप्शन के खिलाफ युवाओं व विद्यार्थियों को भी जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रीय सलाहकार मोहम्मद इकबाल मंसूरी ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त भारत अभियान के तहत आमजन की भ्रष्टाचार से सम्बंधित शिकायतों को उच्च अधिकारियों तक पहुंचना ओर उनका समाधान करवाना, कर्तव्यनिष्ठ एंव ईमानदार पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी अवार्ड से सम्मानित कर समाज मे ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठता का प्रचार प्रसार बढ़ाना, समाजसेवा व अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली विभूतियों को राष्ट्र स्तर पर सम्मान देकर उन्हें प्रोत्साहन प्रदान करना, आपसी भाईचारा एंव मानवता के संदेश के लिए कार्य करना एंटी करप्शन फाउंडेशन के कार्यकल्पों में शामिल हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से नैशनल चेयरमैन व्योपार सेल पवन शर्मा, राष्ट्रीय निदेशक सुरजीत सिंह चीमा, राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद इकबाल मंसूरी, प्रदेश संयोजक पंजाब गुरशरण सिंह आदि उपस्थित थे।