कहा कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री के केसों तक के लिए उद्योगपतियो व क्रेशरों से पैसे इकठे किये जाते थे
जसवाल, ऊना (21 फरवरी ) हरोली भाजपा युवा मोर्चा सचिब रजत राणा ने नेता विपक्ष पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि आज किस मुँह से मुकेश अग्निहोत्री जयराम सरकार पर टिप्पणियां करते है जबकि उनके खुद के कार्यकाल में भ्रष्टाचार के वर्ल्ड रिकार्ड बने है तथा पहले मुकेश अग्निहोत्री अपने अंदर झांके फिर ईमानदार सरकार के बारे में कुछ बोले । उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार में पूरा हिमाचल चन्द लोगो को ठगने व लूटने के लिए था तथा उस समय के मुख्यमंत्री के केसों तक के लिए हिमाचल के उद्योगपतियो व क्रेशरों से पैसे इकठे किये जाते थे । उन्होंने कहा कि आज जो लोग सफेदपोश बनने का नाटक कर रहे है सबसे ज्यादा उनके विभाग में भ्रष्टाचार था और कई अधिकारी सिर्फ पैसा इकठा करने के लिए ही उद्योग विभाग में बिठाए हुए थे तथा पूरे देश मे सबसे ज्यादा भ्र्ष्टाचार पूर्व सरकार में उद्योग विभाग में था ।उन्होंने कहा कि चिट्टा नामक बीमारी को हरोली से पूरे प्रदेश में पहचाने वाले आज किस मुँह से नशे की बात कर रहे है जबकि जनता सब जानती है कि किस नेता ने हरोली में चिट्टा माफिया का उदय किया था जिसने दर्जनों युवाओ का कत्ल किया था । उन्होंने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री विकास पर नही बोलते क्योंकि अबके तथाकथित विकास मॉडल के गुब्बारे जी हवा जयराम सरकार के सिर्फ दो साल के कार्यकाल में प्रो राम कुमार ने निकाल दी है । उन्होंने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री की पीड़ा हरोली का ईमानदार विकास है उससे विचलित होकर ही अनाप शनाप व्यानबाजी करते है जबकि उनको मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का एहसानमन्द होना चाहिए कि किस तरह मुख्यमंत्री जयराम ने बड़ा दिल दिखाकर पात्र न होने के बाबजूद भी उनको नेता विपक्ष का दर्जा दिया है और उसी बलबूते पर आज मुकेश अग्निहोत्री जयराम सरकार को ही कोसते है जोकि सभ्य नही है ।