भड़ोलियां कलां में ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत
(ऊना) BHT news, ऊना के भड़ोलियां कलां गांव में हुए एक हादसे में एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है । हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन के साथ ये हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन ऊना स्टेशन से ठीक पहले जब भड़ोलियां कलां पहुंची तो इस दौरान ये व्यक्ति इसकी चपेट में आ गया और इस व्यक्ति की ट्रेन से काटकर मौत हो गई। ट्रेन के कर्मचारियों ने घटना की सूचना रेलवे पुलिस को दी, जिसके बाद रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू की और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान 42 वर्षीय सुरजीत सिंह पुत्र गंधर्व सिंह निवासी बहडाला के रूप में की गई। बारसड़ा पंचायत के उपप्रधान अच्छर पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें इस व्यक्ति के ट्रेन से कटकर मारे जाने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसके बाद वह फौरन घटनास्थल पर पहुंचे।
बरहाल पुलिस ने मामले की जाँच आरम्भ कर दी है है और आगामी जांच अमल में लाई जा रही है।