लोगों ने मनरेगा घोटाले को लेकर डीसी से की शिकायत
करनाल, आशुतोष गौतम । समालखा गांव के कुछ लोगों ने गांव में हुए मनरेगा घोटाले को लेकर डीसी से शिकायत की है। डीसी को दिए गए पत्र में कहा गया कि गांव में केवल 30 लोग मनरेगा में दिहाड़ी पर काम कर रहे हैं मगर काम करने वालों की सूची में 146 लोग दर्शाए गए हैं। मंगलवार को माडल टाउन में एक निजी होटल में पत्रकारों से बातचीत में समालखा गांव निवासी विकास शर्मा ने कहा कि मेट नंबर एक जय सिंह, मेट नंबर दो जय सिंह, बेलदार राजबीर तथा जेई नेहरी विभाग ने मिलकर मनरेगा घोटाला किया है। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। विकास ने कहा कि मनरेगा के नाम पर उक्त लोगों ने लाखों रुपए इधर उधर किए हैं। 146 लोगों की सूची में ऐसे लोगों के नाम भी हैं जो विदेश में रहते हैं, कोई सरकारी नौकरी कर रहा या गांव में ही सफाई कर्मचारी के तौर पर तैनात हैं। इन लोगों के नाम पर उक्त लोग पैसा हड़प रहे हैं। इस अवसर पर तेजिंद्र, बीरेंद्र व प्रवीन ने भी डीसी से गडबड़झाला करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।