हिमाचल प्रदेश में पत्रकारों पर झूठे मामलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीयध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के समक्ष उठाया जाएगा मुद्दा :-रासबिहारी
जसवाल, ऊना (21मई) नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस हिमाचल इकाई की ई बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी बोस की अध्यक्षता में संपंन हुई। बैठक के दौरान प्रदेश के सभी जिलों के पत्रकारों ने अपनी समस्याएं सांझा कीं। बैठक के दौरान एनयूजे हिमाचल के प्रदेशाध्यक्ष रणेश राणा,महिला विंग प्रदेशाध्यक्षा सीमा शर्मा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य जोगिन्द्र देव आर्य, महासचिव किशोर ठाकुर, मीडिया प्रमुख सुमित कुमार, विशाल आनन्द, अश्वनी सैणी, सुरेन्द्र शर्मा, पंकज कतना समेत अन्य उपस्थित रहे। बैठक के दौरान संगठन को मजबूत बनाने के लिए जहाँ रणनीति बनाई गई, वहीं प्रदेश भर में पत्रकारों पर कोविड-१९ के दौरान बनाए गए झूठे केसों पर भी चर्चा की गई। साथ ही झूठे केसों की रिपोर्ट बनाकर राष्ट्रीयध्यक्ष रास बिहारी बोस को सौंपने का भी निर्णय लिया गया। झूठे केसों पर हुई चर्चा के दौरान राष्ट्रीय रास बिहारी बोस ने कहा कि इस मामले को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीयध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के समक्ष उठाया जाएगा। उन्होंने प्रदेश के पत्रकारों से आहवान किया कि संगठन को मजबूत करने के लिए सोशल मीडिया पर फेसबुक पेज बनाया जाए और टयूटर पर भी अपनी गतिविधियों का प्रचार व प्रसार किया जाए। प्रदेशाध्यक्ष रणेश राणा ने कहा कि प्रदेश में पत्रकारों को कोरोना वॉरियर्स नहीं माना गया और न ही उनका पचास लाख का बीमा किया गया। जो कि सूबे के पत्रकारों के साथ अन्याय है। राणा ने कहा कि कोविड-१९ के दौरान सूबे के पत्रकारों द्वारा सरकार की नीतियों और हर गतिविधि पर सकारात्मक रिपोर्टिंग की है लेकिन सरकार का रवैया पत्रकारों के प्रति सकारात्मक नहीं रहा। जो कि चिंतनीय विषय है। प्रदेश के महासचिव किशोर ठाकुर ने ई बैठक के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी बोस को जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में साढ़े चार सौ से अधिक पत्रकारों ने एनयूजे की सदस्यता हासिल कर ली है और ये क्रम आगे भी जारी है और रहेगा। उन्होंने बताया कि जो पत्रकार एनयूजे की सदस्यता हासिल करने के इच्छुक हैं, उनके लिए ऑनलाईन सदस्यता के द्वार खोल दिए गए हैं। संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विशाल आनन्द ने कहा कि देश में लोकतन्त्र है लेकिन कुछ अधिकारियों ने पत्रकारों के अधिकारों का हनन कर प्रदेश की जयराम सरकार की छवि को खराब करने का प्रयास किया है।
Attachments area