रोज पुलिस नाका लगाकर आम जनता को परेशान कर रही, सुबह से लेकर शाम तक पुलिस केबल दोपहिया बाहनों के चालान काटने में मशगूल
जसवाल, ऊना ( 16 फरवरी )प्रदेश युवा कांग्रेस सचिब सुमित शर्मा ने ऊना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जिला पुलिस कप्तान ने पुलिस बल को आम लोगो के पीछे छोड़ दिया है जबकि खास लोगो पर पुलिस कार्यवाही न कर रही है । सुमित शर्मा ने कहा कि रोज किसी न किसी बाजार के वीच पुलिस नाका लगाकर आम जनता को परेशान कर रही है जबकि आम लोगो को बाजार में सब्जी जैसी रोजाना की चीजें लेने के लिए भी मुश्किल का सामना करना पड़ता है वही दुकानदारों के काम भी ठप्प पड़ गए है क्योंकि सुबह से लेकर शाम तक पुलिस केबल दोपहिया बाहनों के चालान काटने में मशगूल है जबकि ओवरलोडेड बाहन पुलिस के नाके के आगे से गुजर रहे है उनपर कोई कार्यवाही न कि जा रही है । उन्होंने कहा कि खनन माफिया क्षेत्र में दनदना रहा है सेंकडो ओवरलोडेड टिप्पर पँजाब की जा रहे है उनको क्यों नही पकड़ा जा रहा है तथा राजनीतिक सरक्षण के चलते खुलेआम ओवरलोडेड टिप्परों को छोड़ा जा रहा है । उन्होंने कहा कि जिला पुलिस जनता की आंखों में धूल झोंकने के लिए पंजाब बार्डर पर नाके लगाने की बात कर रहा है जबकि यह नाके सिर्फ कुछ चुनिंदा स्थानों पर लगाए गए है तथा राजनीतिक सरक्षण प्राप्त माफिया जिन स्थानों पर नाके नही वहां से रात के अंधेरे में सेंकडो टिप्पर पँजाब को भेज रहा है तथ सड़को को तोड़ रहा है इस ओर हरोली पुलिस व जिला पुलिस का ध्यान क्यों नही जाता या यह कोई षड्यंत्र का हिस्सा है । उन्होंने कहा कि माफिया पर कार्यवाही न कर आम जनता को परेशान किया जा रहा है जबकि जिला पुलिस प्रमुख ओर हरोली की पुलिस को चाहिए कि हेलमेट लगाने के बारे व यातायात नियमो के पालन बारे जनता के लिए जागरूक अभियान चलाए जाने चाहिए तथा अन्य तरह के जागरूक कार्यक्रम करने चाहिए जिससे जनता और पुलिस के सम्बंध मधुर हो परंतु हरोली पुलिस नए पुलिस कप्तान को खुश करने के चक्कर मे बाज़ारो के बीच दुकानों के आगे नाके लगाकर आम जनता के जबरन चालान कर रही है जिससे आम जनता के साथ साथ साथ स्थनीय दुकानदार व व्यवसायी भी परेशान हो रहे है। उन्होंने कहा कि पुलिस का काम असमाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही करने का है नाकि भोली भाली जनता को जबरन तंग करके उनपर चालान थोपने का है तथा अगर पुलिस ने यह रवैया न बदला तो इसके खिलाफ आंदोलन भी किया जाएगा ।