प्रो राम कुमार को पुनः प्रदेश भाजपा प्रवक्ता बनने से हरोली के भाजपाई चहके
जसवाल, ऊना ( 4 मार्च ) प्रदेश भाजपा प्रवक्ता का पद पुनः प्रो राम कुमार को मिलने से हरोली भाजपा गदगद हो गई है तथा हरोली विधानसभा में खुशी की लहर दौड़ गयी है । जिला भाजपा महामंत्री अर्जुन सिंह , हरोली भाजपा अध्यक्ष रविन्द्र जसवाल , महामंत्री नरिंदर राणा , गुलविंद्र गोल्डी , सतीश ठाकुर , कमल सैनी , सत्या राणा , राज कुमार राजू , सुनीता देवी ,गोल्डी कौंडल , काका राम , राज कुमारी , सयोकित देवी , रजत राणा , दीपिका राणा , रविन्द्र , तृप्ता देवी ,सरोज ठाकुर , सुनीता देवी , सोनिया कुमारी , रोजी देवी , पूनम रानी , अनूप शर्मा , जसवंत सिंह , कुलविन्दर राणा , सतनाम शिंदा , पवन बीटन , कैलाश राणा , देसराज राणा , जसविंदर काला , अनूप राणा , लखबीर लखी , अनिल जसवाल , विक्रम ठाकुर , सतीश राणा , परवीन डॉ , हंसराज नाथी , गुरविंदर सिंह ने पार्टी हाई कमान का धन्यावाद प्रकट करते हुए आभार जताया है । भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रो राम कुमार को दौवारा से भाजपा प्रवक्ता नियुक्त होने पर होने से हरोली सहित पूरे प्रदेश में पार्टी को लाभ होगा । पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि इससे पूर्व भी प्रो राम कुमार ने भाजपा प्रवक्ता के दायित्व का पालन सही तरीके से किया है और हर मुद्दे पर अपनी बात बेबाकी से रखी है तथा उनके कुशल नेतृव का लाभ संगठन को होगा । भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा , मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर , केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर , प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती का धन्यवाद प्रकट कर धन्यवाद किया है ।