ग्राम पंचायत सनेड़ में चलाया स्वच्छता अभियान
Baddi, 4 मार्च (शांति गौतम) एम.एस.एम.ई. विभाग द्वारा नालागढ़ उद्योग संघ के सहयोग से ग्राम पंचायत सनेड़ में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसके तहत फुजीकावा पावर, पैरामाऊंट पॉलिश, पैसेफिक इंडिया, एलाईंस ओटोमीटर, हाईटैक कार्पोरेशन, होटल ज्ञानज, सेपियन फार्मा आदि उद्योगों के कर्मचारियों, एम.एस.एम.ई. के अधिकारियों-कर्मचारियों व स्थानीय लोगों ने भाग लिया और श्री राधे श्याम गौशाला कसम्बोवाल के आसपास सफाई की। स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ नालागढ़ उद्योग संघ के महासचिव अनिल शर्मा व एम.एस.एम.ई. के प्रोग्राम समन्वयक बीर सिंह ने किया और स्वच्छता शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को अपने जीवन में अपनाएं और अपने आसपास को साफ-सुथरा रखें, जिससे जहां पर वातावरण स्वच्छ होगा, वहीं पर बिमारियों से भी मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि गंदगी इंसान ही फैलाता है, तो सही रहेगा कि सभी अपनी आदत को बदलें और गंदगी न फैलाएं। फुजीकावा पावर एवं ग्रुप के प्रेसिडैंट आप्रेशन एच.आर. सुमन ने कहा कि कम्पनी के मालिक एवं नालागढ़ उद्योग संघ के अध्यक्ष सुबोध गुप्ता ने जो क्लीन नालागढ़ ग्रीन नालागढ़ अभियान चलाया है, उसके तहत लगातार सफाई अभियान चलाया गया है और हर वर्ष पौधारोपण किया जाता है। फुजीकावा पावर एवं ग्रुप के प्रेसिडैंट आप्रेशन एच.आर. सुमन, पंचायत सदस्य रामलोक, होटल ज्ञानज के प्रबंधक जयप्रकाश, एलाईंस ओटोमीटर के प्रबंधक शमशेर सिंह, सहायक प्रबंधक एडमिन अश्वनी शर्मा, एन.आई.ए. प्रतिनिधि राजिंद्र सिंह सहित उद्योगों के कर्मचारी व लोग मौजूद थे।