कोरोना से लड़ाई में ग्रामीण विकास की भूमिका महत्वपूर्णः वीरेंद्र कंवर
जसवाल, ऊना (15 अप्रैल)- ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि ग्रामीण विकास विभाग प्रदेश में कोरोना से लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। आज जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि राशन तथा अन्य आवश्यक सामग्री जैसे कि सैनिटाइजर व मास्क के वितरण में विभाग के कर्मचारी बढ़-चढ़ कर कार्य कर रहे हैं। ग्रामीण विकास विभाग के कर्मचारियों का हौसला बढ़ाते हुए कंवर ने कहा कि विभाग प्रदेश सरकार व जनता के बीच एक सेतु के रूप में कार्य कर रहा है, जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं।
ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि पंचायतों ने दो दिन के भीतर बिना राशन कार्ड के रह रहे परिवारों की पहचान कर डाटा उपलब्ध करवाया, ताकि इन जरूरतमंद परिवारों को आवश्यकता अनुसार राशन वितरित किया जा सके। इसके अलावा पंचायत प्रतिनिधियों व विभाग के कर्मचारियों ने प्रदेश के बाहर से आने वाले लोगों के बारे में भी महत्वपूर्ण सूचना उपलब्ध करवाई। आज भी होम क्वारंटीन में रह रहे लोगों के बारे में सूचना जिला प्रशासन को विभाग के कर्मचारी व जन प्रतिनिधि ही प्रदान कर रहे हैं। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग के साथ जुड़े स्वयं सहायता समूहों ने बड़ी संख्या में मास्क व सैनिटाइजर बनाए। यही नहीं अब कई स्वयं सहायता समूह पीपीई किट्स भी बना रहे हैं, जिन्हें प्रथम पंक्ति के मेडिकल तथा पुलिस विभाग के कर्मचारियों को प्रदान किया जा रहा है। इसके साथ ही पंचायत कर्मचारी व अन्य व्यक्ति मुख्यमंत्री राहत कोष में आर्थिक सहयोग भी दे रहे हैं, जिसका इस्तेमाल डॉक्टरों व चिकित्सा स्टाफ के लिए मास्क तथा अन्य जरूरी उपकरण खरीदने के लिए किया जा रहा है।
मनरेगा में की 160 करोड़ की पेमेंट- ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि मनरेगा की पेमेंट के लिए केंद्र सरकार से 160 करोड़ रुपए की धनराशि मिली है, जिसे मनरेगा दिहाड़ीदारों के खाते में डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को मनरेगा मजदूरों की चिंता है और उन्हें रोजगार प्रदान करने के लिए लॉकडाउन की अवधि के दौरान मनरेगा कार्यों को एक बार पुनः आरंभ करने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है। साथ ही स्थानीय निवासियों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए जो कार्य मनरेगा की शेल्फ में नहीं है, उन्हें संबंधित उपायुक्त की अनुमति से किया जा सकेगा।