स्कूल प्रबंधकों को बस टैक्स पर मिली कोर्ट से राहत
1 दिसंबर से शुरू होगी ट्रांसपोर्ट सर्विस: सोमेश
BHT news (ऊना) जिला ऊना सीबीएसई स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सोमेश शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में बसों के टैक्स माफी को लेकर कोर्ट में आवेदन किया गया था, जिसमें एडवोकेट अजय शर्मा का सराहनीय सहयोग मिला है, कोर्ट ने राहत प्रदान की है। उन्होंने कहा कि निजी स्कूल अब 1 दिसंबर से बच्चों के लिए बसों का संचालन करेंगे, तब तक अन्य औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी ।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खोलकर के सराहनीय निर्णय लिया है, जिससे पढ़ाई नियमित रूप से हो पाएगी । उन्होंने कहा कि सभी स्कूल प्रबंधन बच्चों के बेहतर भविष्य व सर्वांगीण विकास के लिए उच्च गुणवत्ता की शिक्षा के लिए वचनबद्ध है ।उन्होंने कहा कि कोरोना काल में शिक्षा पर सबसे अधिक असर डाला है, अब हम सब का प्रयास रहेगा कि बच्चों को आगे बढ़ाने व शिक्षा के क्षेत्र में निपुण बनाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर संभव सहयोग स्कूलों को करें।