डिप्टी डायरेक्टर एजूकेशन रजिंद्र कौशल का स्कूल के एमडी सुमेश शर्मा सहित अध्यापकों ने किया स्वागत
BHT news,ऊना: एसएसआरवीएम विद्यालय में आज विज्ञान मेला आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा (उच्च)उपनिदेशक राजेंद्र कौशल, जिला विज्ञान अधिकारी राजन शर्मा व कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर संजय शर्मा ने शिरकत की । इस मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि, विद्यालय प्रबंधक, विद्यालय प्रधानाचार्या, शिक्षा प्रमुख ने दीप प्रज्वलित कर किया । इस प्रदर्शनी में पहली से 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थियों ने पांच सौ से भी ज्यादा वर्किंग और नॉन वर्किंग मॉडल बनाए। इस प्रदर्शनी में मुख्य आकर्षण के केंद्र मॉडल हिमोवाइलिस, रॉबोर्ट, कॉमर्ससिटी, ऑटोमेटिक स्ट्रीट लाइट, एयर कूलर, एलिफेंट टूथपेस्ट कलर चेंजिंग, हाइड्रॉलिक लिफ्ट, मिनी रॉकेट, हाइड्रोलिक जेसीबी, वज वायर गेम, हाइड्रोपावर प्लांट, ड्रिप इरीगेशन, ह्यूमन हार्ट, पंजाबी कल्चर,, एडवांस एटीएम, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, ज्यूडिशरी सिस्टम रहे। मुख्य अतिथि राजेंद्र कौशल ने सभी मॉडलों की सराहना की । उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थियों ने बहुत ही अच्छे और बढ़िया मॉडल बनाए हैं।आज का युग विज्ञान का युग है। विज्ञान ने आज बहुत तरक्की कर ली है। हर कार्य बहुत आसान और कम समय में संभव हो जाता है। विद्यालय प्रबंधक सुमेश शर्मा ने कहा कि इस विज्ञान प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों की वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करना व उनकी स्वाभाविक जिज्ञासा तथा रचनात्मक कला बढ़ाने के लिए तथा विद्यार्थियों का विज्ञान के प्रति रुझान को बढ़ाने के लिए मंच प्रदान करना है ।