एसएस इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रही दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन
करनाल, आशुतोष गौतम ( 4 फरवरी ) एसएस इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रही दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता के आखरी दिन लड़के व लड़कियों की 4&100 मीटर रिले रेस और रस्साकशी की प्रतियोगिताएं करवाई गई। लड़कों की 4&100 मीटर रिले रेस में कलाम हाउस के खिलाडिय़ों ने बाजी मारी, जबकि दिनकर हाउस को दूसरा और शेक्सपियर हाउस को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। लड़कियों की 4&100 मीटर रिले रेस में आर्यभट्ट के खिलाडिय़ों ने जीत हासिल की, जबकि दिनकर हाउस को दूसरा और शेक्सपियर हाउस की लड़कियों को तीसरा स्थान मिला। लड़कों की रस्साकशी प्रतियोगिता में दिनकर हाउस के खिलाड़ी विजयी रहे। लड़कियों की रस्साकशी में भी दिनकर हाउस की लड़कियों का दबदबा रहा। रस्साकशी प्रतियोगिता का रोमांच देखने योग्य था। इस मौके पर अध्यापकों और विद्यार्थियों के बीच में भी रस्साकशी का मैच करवाया गया, जिसमें अध्यापकों ने बाजी मारी प्रतियोगिता में शेक्सपियर हाउस के खिलाड़ी ओवरऑल चैंपियन बने, जबकि कलाम हाउस के खिलाडिय़ों को दूसरा स्थान मिला। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक संदीप कक्कड़ ने विजेता खिलाडिय़ों को जीत की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि सभी खिलाडिय़ों ने पूरे दमखम के साथ इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल आम्रपाली दत्ता ने भी विजेता खिलाडिय़ों को जीत की शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता को सफल बनाने में स्कूल की प्रशासक कमलप्रीत स्कूल के खेल शिक्षक अशोक शर्मा, मलखान सिंह, अनु अंतिल, इति शर्मा व चारों सदनों के शिक्षक सलोनी, पूजा दुआ श्रुति व मोहिनी ने अहम भूमिका निभाई।