स्वाईन फ्लू से बचाव हेतु विशेष टीकाकरण अभियान शुरू
जसवाल,ऊना, 12 मार्च: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, ऊना द्वारा जिला के समस्त पुलिस विभाग, गृह रक्षक विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वाईन फ्लू से बचाव हेतु टीकाकरण अभियान शुरू किया गया। इस अभियान की शुरुआत आज क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में अतिरिक्त उपायुक्त अरिंदम चौधरी तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान को स्वाईन फ्लू का टीका लगाकर की गई। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ऊना डॉ रमन कुमार शर्मा ने बताया कि यह टीके इन विभागों के स्टाफ को मैडी मेला तथा चिंतपुर्णी मेले को ध्यान में रखकर लगाये जा रहे है। उन्होंने बताया कि स्वाईन फ्लू एक संक्रामक वायरल संक्रमण है जो कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अधिक फैलता है। यह रोग छींक के माध्यम से एक व्यक्ति से दूसरे में आसानी से फैलता है। शवसन पथ संक्रमित होने के कारण एक व्यक्ति खांसी, बुखार, नाकस्राव और सिरदर्द से पीडि़त होता है। जब व्यक्ति छींकता या खांसता है तब यह रोग लार और बलगम कणों के माध्यम से एक दूसरे के संपर्क में आता है। स्वाईन फ्लू का टीकाकरण से स्वाईन फ्लू के समस्त लक्षणों पर सुरक्षा पाई जा सकती है।