मार्ग से गुजरते वक्त यह कयास लगाना मुश्किल हो जाता है कि सड़क मे गढ्ढे है या गढढों में सड़क है
बीएचटी न्यूज़, ऊना ( 12 मार्च ) 15 तारीख से पीर निगाह जो कि पूरे भारत में मशहूर धार्मिक स्थल है के मेले शुरू होने जा रहे हैं लेकिन उससे पहले ऊना से पीर निगहा को जाने वाले मुख्य मार्ग की खस्ताहालत राहगीरों व बाहन चालकों के लिए परेशानियों का सबब बनी हुई है। पीर निगहा मार्ग से गुजरते वक्त सडक मे पडे गहरे गढ्ढे दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहे हैं।सड़क की तारकोल से बजरी निकलने के कारण दोपेहिया वाहनों के सिकड होने का अंदेशा बना रहता है। कुछ स्थानों पर गढ्ढे पडने के कारण पुरानी सड़क निकल आई है। ऊना से पीर निगहा तक दर्जनों गहरे गढ्ढे पडने से आए दिन वाहन चालक दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। उत्तर भारत का धार्मिक स्थल होने कारण सैकडों बाहन प्रतिदिन इस मार्ग से गुजरते हैं। दिन को तो किसी तरह इन गडडों से बचते बचाते बाहन चालक अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच जाते हैं लेकिन रात को इस मार्ग पर गुजरते वक्त दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।राहगीरों को इस मार्ग से गुजरते वक्त यह कयास लगाना मुश्किल हो जाता है कि सड़क मे गढ्ढे है या गढढों में सड़क है। मेलों के चलते हजारों श्रद्धालु इस मार्ग से पीर निगहा दर्शन के लिए जाते आते हैं।मुख्य मार्ग सिंगल होने के कारण बडा़ बाहन आने पर गढढों में उलझ कर दोपेहिया वाहन चालक साईड देते वक्त दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।प्रतीत होता है कि समबधित विभाग किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा है।संबधित विभाग सब जानते हुए भी कुंभकरणी नींद सो रहा है। जिसका खामियाजा प्रतिदिन इस मार्ग से आने जाने वाले श्रद्धालुओं और निवासियों को को भुगतना पड़ रहा है। मलाहत से लेकर पीर निगहा तक सड़क बहुत ही जर्जर हो चुकी है। सड़क की बदहाली के कारण आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।उत्तरी क्षेत्र का प्रसिद्ध धार्मिक होने के कारण जहां श्रद्धालुओं की आवाजाही बढ़ जाएगी क्या संदेश जाएगा दूसरे प्रदेश के लोगों में कौन सी विकास की बयार जहां बह रही है हिमाचल में संबधित विभाग इसकी कोई सुध नही ले रहे हैं। प्रतिदिन इस मार्ग से आने जाने वाले श्रद्धालुओं व निवासियों ने संबधित विभाग व प्रशासन से शीघ्र इस मार्ग की बदतर हालत को दुरुस्त करने की मांग की है। मलाहट से पीर निगहा तक पडे गहरे गढ्ढे परेशानी का सबब बने हुए हैं। आने वाले दिनों में मेले के चलते इस माह मार्ग पर श्रद्धालुओं की आवाजाही बढ़ जाएगी लेकिन कई जगह पुलियों का काम चल रहा है जिसको जितनी जल्दी किया जाए वह श्रद्धालुओं के लिए ठीक होगा नहीं तो इन जगह पर गहरे गड्ढे पड़े होने के कारण दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ सकती है पिछले कॉफी समय से इस मार्ग की हालत ज्यों की त्यों बनी हुई है। आए दिन इस मार्ग की हालत बद से बदतर हो रही है। बलराज सिंह, बलवीर सिंह, दर्शन सिंह, जगमोहन सिंह, गिरधारी लाल, खुशीराम, रणजीत सिंह, अवतार सिंह, केवल सिंह, रविंद्र कुमार, सुनील कुमार इलाका निवासियों ने संबधित विभाग व प्रशासन से शीघ्र इस मार्ग की हालत दुरूस्त करने की मांग की है।