एनडीआरआई में छात्र-छात्राओं ने किया योग
करनाल, आशुतोष गौतम। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान के प्रांगण में एनडीआरआई के निदेशक एमएस चौहान सहित वैज्ञानिकों, अधिकारियों व छात्र-छात्राओं ने योग क्रियाओं का अभ्यास किया। पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की ओर से लगाए गए पांच दिवसीय योग शिविर का रविवार को समापन हुआ। समापन सत्र की शुरूआत दीप प्रज्जवलित करके की गई। इस मौके पर एमएस चौहान ने कहा कि योग से पूरी दुनिया में भारत की एक अलग पहचान बनी है। विश्व में अनेकों नई बीमारियां पैदा हो गई हैं। वर्तमान में कोराना संकट से दुनिया गुजर रही है। ऐसे में योग को अपना कर हम अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं। योग सभी को करना चाहिए। एक स्वस्थ व्यक्ति ही समाज और देश सेवा में अपना योगदान दे सकता है। संस्थान की ओर से योग शिक्षकों को योग दिवस की बधाई देते हुए उन्हें स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के प्रधान राव सूर्यदेव, पतंजलि योग समिति के जिला प्रधान दिनेश शर्मा, शहरी प्रभारी सोमनाथ अरोड़ा, सह प्रभारी सुरिंद्र नारंग, उषा लाठर व सचिन मलिक ने पांच दिनों में योग की विभिन्न क्रियाओं का अभ्यास करवाया। इस अवसर पर डा. एके सिंह, स्पोट्र्स अधिकारी संदीप देसवाल, डॉ शांखला, डॉ कंबोज, डॉ मिश्रा, भारत स्वाभिमान के जिला अध्यक्ष राव सूर्य देव पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी दिनेश शर्मा, शहरी प्रभारी सोमनाथ अरोड़ा, सह शहरी प्रभारी सुरेंदर नारंग, महिला जिला प्रभारी उषा लाठर, सह प्रभारी सुशीला गोयल, योग शिक्षक सचिन मलिक, सरस्वति मलिक एवम संस्थान के सदस्य मौजूद रहे।