डीसी ने जिला ऊना के निवेशकों की समस्याओं पर ली फीडबैक
जसवाल, ऊना (28 फरवरी)- लैंड आइडेंटिफिकेशन फैसिलिटेशन कमेटी की बैठक आज उपायुक्त ऊना संदीप कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में जिलाधीश ने उद्योग लगाने के दौरान निवेशकों को पेश आ रही समस्याओं पर फीडबैक ली। इस अवसर पर क्रीमिका फूड पार्क में यौगिक इकाइयों को बिजली के कनेक्शन जारी करने में आ रही समस्या उठाई गई जिस पर उपायुक्त ने शीघ्र ही इस मामले को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने व उसका हल निकालने का आश्वासन दिया।

बैठक में डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन निवेशकों को हरसंभव मदद उपलब्ध करवाने का प्रयास कर रहा है, ताकि अधिक से अधिक निवेश जिला में आए और इससे यहां के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकें। विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधियों ने प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि हिमाचल प्रदेश में उद्योग लगाने के लिए कई राज्यों के मुकाबले बेहतर माहौल है, इसीलिए वह हिमाचल प्रदेश में निवेश के लिए आए हैं। इस अवसर पर महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र ऊना अंशुल धीमान ने कहा कि धर्मशाला में आयोजित इनवेस्टर मीट के दौरान ऊना में 35 एमओयू साइन किए, जिससे 2639 करोड़ रूपए का निवेश होगा। उन्होंने कहा कि इनमें से 24 उद्योगों की गाऊंड ब्रेकिंग हो चुकी है और अब तक 489 करोड़ रुपए का निवेश धरातल पर उतार चुका है। इसके अतिरिक्त जिला ऊना में नए औद्योगिक क्षेत्र बनाने के लिए बनगढ़ में 900 कनाल, जीतपुर बेहड़ी में 325 कनाल व ठठल में 192 कनाल भूमि चिन्हित की गई है। शीघ्र ही विभाग के नाम भूमि का हस्तांतरण हो जाएगा। इसके अतिरिक्त चक्क में 114 कनाल भूमि औद्योगिक क्षेत्र के लिए हस्तांतरित की जा चुकी है।