कृषि विभाग बीज के लिए 2500 रुपए क्विंटल की दर से खरीदेगा गेहूंः डीसी संदीप कुमार
जसवाल,ऊना (29 अप्रैल)- उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने कहा है कि कृषि विभाग जिला ऊना में बीज के लिए 2500 रुपए क्विंटल की दर से 20 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद करेगा। आज एक प्रैस वार्ता में डीसी ने कहा कि जिला के किसानों के लिए कांगड़ एफसीआई गोदाम में गेहूं की खरीद का कार्य शुरू हो गया है और बुधवार तक 650 क्विंटल गेहूं 1925 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदा गया है। उन्होंने कहा कि एफसीआई जलग्रां का गोदाम भी वीरवार से खरीद का कार्य शुरू कर देगा।
उपायुक्त ने बताया कि जिला ऊना में गेहूं की कटाई का कार्य 70 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। आलू की फसल तथा सब्जियां 90 प्रतिशत से अधिक निकाली जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में भी फसल की कटाई का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है और किसानों को कोई समस्या नहीं है। डीसी ने कहा कि बंगाणा उप मंडल के कंटेनमेंट जोन में 90 प्रतिशत, गगरेट में 50 प्रतिशत तथा अंब में 60 प्रतिशत गेहूं कटाई का कार्य पूरा किया जा चुका है। जिला भर में किसानों की सुविधा के लिए 4 हजार से अधिक पास कृषि विभाग ने जारी किए हैं।
खरीफ फसल की बिजाई के लिए भी इंतजाम पूरे- डीसी ने बताया कि कृषि विभाग ने खरीफ की फसल की बिजाई के लिए भी इंतजाम कर लिए हैं। मक्की का 1500 क्विंटल, ज्वार का 2030 क्विंटल तथा बाजरा का 130 क्विंटल बीज कृषि विभाग के पास आ चुका है, जिसे मांग के अनुसार किसानों को दिया जाएगा। प्रैस कॉन्फ्रेंस में उप-निदेशक कृषि विभाग डॉ. सुरेश कपूर भी उपस्थित रहे।