वाथड़ी में चल रहे अवैध उद्योग में हुए हादसे की सरकार न्यायिक जाँच करवाए – शिव दत वशिष्ठ
BHT news, वेला वाथड़ी में चल रहे अवैध विस्फोटक उद्योग में हुए विस्फोट में मारे गए कामगारों के परिवारों के प्रति शिव सेना सहानुभूति प्रगट करती है और घायलों के शीघ्र सवसथ होने की कामना करती है और साथ ही सरकार से मांग करती है की इस दुखद घटना की न्यायिक जाँच करवाए। शिव सैना के प्रदेश अध्यक्ष शिव दत वशिष्ठ ने कहा कि हैरानी की वात है कि जिला में इस उद्योग के वारे में सभी विभाग अपनी अनभिज्ञता वता रहे हैं। जिससे साफ जाहिर है कि प्रशासन पूरी तरह से फेल है। वशिष्ठ ने कहा कि क्या जहाँ यह उद्योग चल रहा था क्या उस गाँव की पंचायत को भी इसकी जानकारी नहीं थी, आखिर विस्फोटक सामाग्री केसै पंहुची ? विद्युत विभाग, उद्योग विभाग, आबकारी विभाग, पुलिस विभाग किसी को भी इसकी भनक नहीं थी यह सव गहन जाँच का विषय है।