रोजगार सुरक्षा, स्थाई रोजगार व 24000 रुपये न्यूनतम वेतन की मांग को लेकर स्वास्थ्य विभाग के ठेका कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगाकर रोष प्रकट किया।
करनाल, आशुतोष गौतम ( 18 मार्च ) रोजगार सुरक्षा, स्थाई रोजगार व 24000 रुपये न्यूनतम वेतन की मांग को लेकर स्वास्थ्य विभाग के ठेका कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगाकर रोष प्रकट किया। रोष प्रदर्शन का आह्वान स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन हरियाणा ने किया था, जिसका सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा व सीटू ने पुरजोर समर्थन किया। स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन हरियाणा के बैनर तले एक मार्च को प्रदेश के सैकड़ों स्वास्थ्य ठेका कर्मचारियों ने स्वास्थय मंत्री के यहां प्रदर्शन करते हुए मांग पत्र दिया था। मांग की गई थी कि स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सिक्योरिटी कर्मचारियो के सेवाएं खत्म करने का निर्णय वापस हो। विभाग की तमाम कैटेगरी के ठेका कर्मचारियों की सेवाएं जारी रहे, बेशक ठेकेदार बदल जाए। साथ ही नयूनतम वेतन कम से कम 24000 हो। वेतन महीने की 7 तारीख से पहले मिले। ई एस आई, पीएफ को सख़्ती से लागू किया जाये। स्वास्थ्य ठेका कर्मियों को पक्के कर्मचारियों की तर्ज पर आकस्मिक सहित सभी अवकाश मिले। मन्त्री जी ने आस्वस्त किया था कि हम मांगो पर विचार करेंगे, लेकिन अभी तक इस बारे में कोई फैसला नहीं किया गया है। इससे ठेका कर्मचारियों मे भारी रोष व्याप्त है। सर्व कर्मचारी सघं हरियाणा के जिला प्रधान मलकीत सिंह, सचिव इन्द्रजीत, सीटू जिला प्रधान सतपाल सैनी व सचिव जगपाल राणा ने कहा कि सरकार यदि मांगो का समाधान नहीं करती है तो यह आंदोलन जारी रहेगा। 19 से 21 मार्च तक राज्य के सभी पीएचसी, सीएचसी, सिविल अस्पतालों, सभी पीजीआई, स्वास्थ्य विश्वविद्यालय में कार्यरत तमाम कैटेगरी के ठेका कर्मचारी अपनी माँगो पर हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे। 22 मार्च को जिला मुख्यालय पर जिला में कार्यरत सभी ठेका कर्मचारियों की सभाएं होंगी व सरकार को मांग पत्र भेजे जाएंगे। 23 मार्च, शहीद भगतसिंह, राजगुरू, सुखदेव के शहादत दिवस पर अपने संस्थानो में संकल्प सभाएं होंगी व शहीदों को श्रदांजलि दी जाएगी। संगठन नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि स्वास्थ्य विभाग से ठेका खत्म करके कर्मचारियों को ड्यूटी से हटाया जाता है तो पहली अप्रैल से राज्य के स्वास्थ्य ठेकाकर्मी स्वास्थ्य मन्त्री के घर के बाहर बैठकर ड्यूटी करेंगे।.करनाल जिले में स्थित सभी सीएचसी ,पीएचसी,जी. एच., कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य ठेका कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगाकर हरियाणा सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया और जनता को सेवाएं भी दी।