कहा आखिर किसके इशारे पर हिमाचलियों को छोड़कर बाहरी राज्यों के ट्रक आप्रेटरों को लाभ पहुंचाया जा रहा
जसवाल, ऊना ( 2 जुलाई ) ऊना सदर के विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने पेखूबेला में स्थित इंडियन ऑयल डिपो में बाहरी राज्यों के ट्रक आप्रेटरों को काम देने पर नाराजगी जाहिर की है। विधायक ने साफ कहा है कि हिमाचलियों के साथ भेदभाव को सहन नहीं किया जाएगा। आखिर किसके इशारे पर हिमाचलियों को छोड़कर बाहरी राज्यों के ट्रक आप्रेटरों को लाभ पहुंचाया जा रहा है।
वीरवार को जारी बयान में विधायक रायजादा ने कहा कि एक तरफ तो कंपनी जब प्रदेश में स्थापित होना चाहती है, तो हिमाचलियों को रोजगार व काम देने का हवाला देेती है, लेकिन जब कंपनी शुरू होने के बाद हिमाचलियों को लाभ देने की बजाए बाहरी राज्यों के लोगों को प्राथमिकता दी जाती है। उन्होंने कहा कि आईओसीए डिपो में भी कुछ ऐसा ही हो रहा है, जिसको लेकर मैहतपुर ट्रक युनियन का एक प्रतिनिधिमंडल मुझे से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने ट्रक आप्रेटरों को पेश आ रही समस्याओं से अवगत करवाया। विधायक ने कहा कि मैहतपुर ट्रक युनियन के करीब एक दर्जन ट्रक ऑपरेटर पिछले डेढ़ वर्ष से आईओसी में काम मिलने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उनको काम नहीं मिला है। जिसकी वजह से उनका परिवार भूखा मरने की कगार पर है। उन्होंने जो ऋण उठाया है, उसकी भी भरपाई नहीं हो रही है। ऐसे में वह अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। जबकि आईओसी में सरकारी नियमों को ठेंगा दिखाते हुए बाहरी राज्यों के ट्रक आप्रेटरों को प्राथमिकता दी जा रही है, जो कि कानूनन गलत है। प्रदेश में बाहरी राज्यों के ट्रक आप्रेटरों को इस तरह से काम नहीं दिया जा सकता है। विधायक ने कहा कि इस संबध में परिवहन विभाग को भी कार्रवाई अमल में लानी चाहिए। यह भी पता चलना चाहिए कि आखिर किसके ईशारे पर बाहरी राज्यों के ट्रक ऑपरेटरों को काम दिया जा रहा है। विधायक रायजादा ने कहा कि प्रदेश के युवा बेरोजगार घूम रहे हैं और उनको यहां पर रोजगार मिलना चाहिए। लेकिन कंपनी नियमों को ठेंगा दिखा रही है। उन्होंने कहा कि ऊना विधानसभा क्षेत्र के पेखूबेला में आईओसी को स्थापित किया गया है। विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने कहा कि यदि कंपनी प्रबंधन ने ट्रक आप्रेटरों को काम न दिया व बाहरी राज्यों को काम देना बंद न किया तो वह जरूरत पड़ी तो लोगों के हितों को ध्यान में देखते हुए वह धरना प्रदर्शन व सड़कों पर उतरने से परहेज नहीं करेंगे।