सेना की शहादत का अपमान करने वाले कांग्रेसी पूर्व विधायक नीरज भारती के पक्ष में उतरकर कांग्रेस नेता बयान बाजी कर रहे
पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना से हिमाचल प्रदेश के 6 लाख लोग होंगे लाभार्थी
जसवाल,ऊना ( 2 जुलाई ) कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रभक्ति पर प्रदेश भाजपा मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कई सवाल उठाए और उन्होंने कहा कि कांग्रेस का ना कोई नेता है और ना ही कोई नीति है कांग्रेस के लोग देश विरोधी गतिविधियों में लगे हुए हैं जोकि कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है वह इसकी कड़ी निंदा करते हैं। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने गुरुवार को ऊना में पत्रकारों से रूबरू होते हुए यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक नीरज भारती द्वारा भारतीय सेना का अपमान किया गया और देश विरोधी बातें कहीं गई। कांग्रेस के पूर्व विधायक नीरज भारती द्वारा सोशल मीडिया में भारतीय सेना पर अभद्र टिप्पणी की गई वह ऐसे समय में की गई जब भारत के वीर सैनिक सीमा पर चीन के खिलाफ डटे हुए हैं और अपनी मातृभूमि की रक्षा करने में लगे हुए हैं । कांग्रेसी द्वारा ऐसे समय में यह टिप्पणी करना भारतीय सैनिकों का मनोबल गिराना है और शहीदों का अपमान करना है जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपनी शहादत दी। हैरानी यह है कि कांग्रेस के नेता नीरज भारती के पक्ष में बयान बाजी कर रहे हैं और इस कृत्य की सपोर्ट करने में कांग्रेस खुलकर लगी हुई है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी में राष्ट्रभक्ति है और सेना के प्रति सम्मान है तो वह नीरज भारती पर उचित कार्रवाई करें। प्रदेश भाजपा मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत आगामी पांच महीने के लिए देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अन्न मुहैया करवाने के लिए आभार व्यक्त लड़ते हुए इस कदम को मानवीय निर्णय बताया है। साथ ही इस कोरोना काल मे कांग्रेस के गैर जिम्मेदाराना रवैये पर नाराजगी जाहिर करते हुए कांग्रेस पार्टी को संवेदनहीन करार दिया है। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना व आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत देश के प्रवासी, श्रमिक और गरीब लोगों को आर्थिक व सामाजिक सुरक्षा देकर कल्याणकारी कार्य किया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कोरोना के इस आपदा काल में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को आगामी पांच महीनों तक बढ़ाने से रोज़गार चले जाने से आर्थिक तंगी झेल रहे परिवारों को अन्न उपलब्ध करवाकर सराहनीय कदम लिया है। उन्होंने बताया कि इस योजना के लागू होने से देश के 80 करोड़ लोगों को प्रति व्यक्ति पांच किलो चावल और एक किलो चने की दाल मुफ्त में उपलब्ध होगी। वही इस योजना से प्रदेश के 6 लाख गरीब लोगों को भी इस योजना का नवंबर माह तक लाभ मिलेगा।यही नहीं पूर्व में भी आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत मोदी सरकार ने अप्रैल से जून महीने तक इसी तरह 80करोड़ लोगों को राशन मुहैया करवाया था। केंद्र की मोदी सरकार इस महत्वकांक्षी योजना पर अबतक कुल 1.5 लाख करोड़ का खर्च वहन करने जा रही है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में श्रमिकों को काम उपलब्ध करवाने के लिए 50 हजार करोड़ का खर्च किया गया है। रणधीर शर्मा ने बताया कि मोदी सरकार आज के दिन में प्रतिदिन तीन लाख पीपीई किट व एन-95 फेस कवर बनाकर मेक इन इंडिया को बढ़ावा देकर रोज़गार के साधन भी सृजित कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की सरकार ने भी इस महामारी को हिमाचल में फैलने से रोकने के करकर उपाय किये थे। परिणामस्वरूप आज हिमाचल में जितने भी केस हैं वो सब बाहरी राज्य से वापिस आये संस्थागत क्वारंटाइन किये गए हिमाचलियों के ही हैं। साथ ही जयराम सरकार गांव में महिलाओं एवं श्रमिकों के लिए रोजगार के साधन विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उपलब्ध करवाने के लिए सकंल्पित है।