मार्किट कमेटी को नोटिस जारी, सफाई ठेकेदार को दी टेंडर रद्द करने की चेतावनी
करनाल, आशुतोष गौतम ( 17 फरवरी ) गंदगी की बारम्बार मिल रही शिकायतों के बाद स्वच्छ भारत मिशन के वाईस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने सोमवार को अचानक करनाल की नई अनाज मंडी में छापामार कार्यवाही करते हुए खामियों को लेकर मार्किट कमेटी अधिकारीयों को जमकर फटकार लगाई। मंडी में गदगी के अम्बार देख उन्होंने मार्किट कमेटी को नोटिस जारी करते हुए ठेकेदार का टैंडर रद्द करने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि भविष्य में अगर ऐसी लापरवाही दोबारा मिली तो उसका टेंडर रद्द कर दिया जाएगा। उन्होंने साफ कहा कि स्वच्छता को लेकर कोई कोताही सहन नहीं की जाएगी। सुभाष चंद्र ने कमेटी अधिकारीयों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा की उनकी ये लापरवाही आम जनता के लिए बीमारी का सबब बन सकती है ऐसे में वे अपने कार्यालय से बाहर निकलें और मंडी की व्यवस्था को दुरुस्त करने पर ध्यान दें। उन्होंने मार्किट कमेटी को एक सप्ताह का समय देते हुए चेतावनी दी की अगर अगली विजिट में ये खामियां दोबारा मिलीं तो उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही अमल में लाइ जाएगी। उन्होंने कहा की अगर सरकारी विभाग ही अस्वच्छ होंगे तो आम जनता से आप क्या अपेक्षा करेंगे। स्वच्छ भारत मिशन केंद्र ही नहीं हरियाणा सरकार की भी प्रमुख प्राथमिकता में शामिल है जिसमें लापरवाही बिलकुल बर्दाश्त नहीं होगी। मिशन के वाईस चेयरमैन के जवाब तलब करने पर मंडी के सहायक सचिव संदीप चौहान और सुपरवाइजर जसबीर सिंह ने कहा की कमेटी सचिव आज किसी कार्यवश चंडीगढ़ गए हैं, उनके आते ही इस पर आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
ये मिली खामियां- मार्किट कमेटी परिसर स्थित एकमात्र चारा मंडी में न तो किसानों और आढ़तियों के लिए बैठने के लिए कोई शैड की व्यवस्था है ना ही पीने के पानी की। मार्किट फीस लेने के बावजूद उन्हें किसी प्रकार की सुविधा नहीं दी जा रही, सफाई का अभाव होने से चारों तरफ पशु चारा बिखरा रहता है। अशोक कुमार ने कहा की प्रशाशन द्वारा मंडी में चारा मार्किट बनाई गई है लेकिन इसके बावजूद शहर में विभिन्न स्थानों पर लोग चारा बेच रहे हैं जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा रहा है। मंडी के अधिकतर शौचालय न केवल गंदे पाए गए अपितु उनका सामान भी गायब था। सब्जी मंडी में स्थान स्थान पर गंदगी बिखरी हुई थी जिसे कई दिनों से साफ नहीं किया जा रहा था। मंडी की सीवर व्यवस्था भी बेहद खराब हालत में थी और मेन हॉल खुले होने से दुर्घटना का खतरा बना रहता है। सुभाष चंद्र ने सीवर की शिकायत पर मौके पर ही मार्किट बोर्ड के कार्यकारी अभियंता से फोन पर बात की और इसे जल्द ठीक करने को कहा। मंडी के बजीदा रोड स्थित गेट के अंदर काफी बड़े मैदान में बिखरी गंदगी और पॉलीथिन पर भी कमेटी अधिकारीयों से कोई जवाब देते नहीं बना, इस गंदगी में ढेर सारे पशु और गायें मुंह मारने पर मजबूर थी जिसकी समुचित व्यवस्था के लिए सुभाष चंद्र ने नगर निगम के डिप्टी कमिशनर धीरज कुमार से कोई पुख्ता व्यवस्था करने के लिए कहा। मंडी में मौजूद पीने के पानी की टंकियां भी काफी खस्ता हालत में पाई गई जिनमें अधिकतर बंद पड़ी थी, उन्हें भी जल्द चालू करने के लिए उन्होंने अधिकारीयों को निर्देश दिए। इस दौरान मंडी में मौजूद आढ़तियों और मजदूरों ने स्वच्छ भारत मिशन के वाईस चेयरमैन सुभाष चंद्र को सभी खामियों की पुष्टि करते हुए इन समस्याओं को जल्द हल करने की मांग की।
मंडी परिसर में स्थित अटल किसान मजदूर कैंटीन का भी जायजा लिया-इस मौके पर सुभाष चन्द्र ने मंडी परिसर में स्थित अटल किसान मजदूर कैंटीन का भी जायजा लिया और इसकी सफाई व्यवस्था को देखा। उन्होंने कैंटीन के रसोईघर में जाकर खाना बनाने और स्टोर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कैंटीन में खाना खाने आये लोगों से बातचीत की और उनसे यहां मिल रहे खाने की क्वालिटी पर सवाल किए जिस पर सभी ने यहां की व्यवस्था को प्रशंसनीय बताया और इसके लिए हरियाणा सरकार की पहल का धन्यवाद किया। इस अवसर पर मार्किट कमेटी अधिकारीयों के अलावा सुभाष त्रेहन, जयप्रकाश, आढ़ती अशोक कुमार, सुरेश शर्मा, नरेश कुमार, सुनील, पंकज सहित अन्य लोग मौजूद रहे।