मूषाली के लोगों ने अंतरिक्ष की अद्भुत खगोलीय घटना सूर्य ग्रहण का आनंद लिया
राजीव घीमान, बंगाणा (21 जून) उपमंडल बंगाणा के मूषाली के लोगों ने अंतरिक्ष की अद्भुत खगोलीय घटना सूर्य ग्रहण का आनंद लिया छात्रों में हितेश कुमार का कहना है कि हमने सिर्फ किताबों में ही पढ़ा था कि सूर्यग्रहण अमावस के दिन लगथा हैं जब सूरज चांद और पृथ्वी तीनों एक सिध में परिक्रमा करते आ जाते हैं और चंद्रमा की छाया पड़ती है तब सूर्य ग्रहण लगता है लेकिन आज हमने उसको व्यवहारिक तौर पर देखा दीक्षा का कहना है कि मैने भी आज पहली बार इसका भरपूर आनंद लिया इससे पहले मैंने भी नहीं देखा था वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंगाणा की छात्रा कनिका शर्मा का कहना है कि मैंने यह सूर्य ग्रहण जो प्रकृति की अंतरिक्ष की एक अद्भुत घटना है उसको आज वेल्डिंग सेट के शीशे से देखा बहुत ही आनंद आया प्रकृति का वातावरण भी कुछ बदला बदला हुआ प्रतीत हुआ ऐसे लग रहा था जैसे दिन में ही शाम हो गई यह अद्भुत नजारा देखने योग्य था केंद्रीय विद्यालय के छात्र अर्पित शर्मा का कहना है कि वैसे भी आज उत्तर भारत का सबसे बड़ा दिन 21 जून था उपलक्ष में पर हमें आज सूर्य ग्रहण देखने का मनमोहक दृश्य का मौका मिला जिसे हम बहुत प्रसन्न हुए सूर्य ग्रहण का अद्भुत दृश्य देखने वालों में कार्तिक अर्पित शर्मा दौलतराम सुदेश हितेश प्रशांत मोनिका अनु तनु समेत कई लोग थे