पुलिस ने शराब पीकर हो हल्ला करने वाले को किया गिरफ्तार
Baddi, 23 सितंबर ( कविता गौत्तम ) पुलिस थाना कसौली के अंतर्गत पुलिस चौकी कुठाड़ के निकट मंगलवार शाम को शराब पीकर हो हल्ला कर रहे स्थानीय निवासी गुलाम साबर की पत्नी द्वारा पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस ने तुरंत सूचना पर कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर को गिरफ्तार कर लिया और इसका मेडिकल परीक्षण करवाया गया जिसमें स्वास्थ्य अधिकारी ने इसके नशे में होने की पुष्टि की |प्राप्त जानकारी के अनुसार नशे में चूर उक्त व्यक्ति ने अपनी गाड़ी के शीशों को तोड़कर उसे भी नुक्सान पहुंचाया था और अगर पुलिस समय पर आकर उसे अपनी हिरासत में न लेती तो वो किसी को भी नुक्सान पहुंचा सकता था | पुलिस ने इस व्यक्ति पर शराब पीकर हुडदंग मचाने और शांति भंग करने को लेकर मामला दर्ज़ करके आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है | मामले की पुष्टि पुलिस उपाधीक्षक परवाणू योगेश रौल्टा ने की है |