मोमबत्तियां जलाकर मार्किट में भारत माता की जय , शहीद जवान अमर रहे के नारे लगाए
जसवाल, ऊना ( 14 फरवरी ) पुलवामा हमले की प्रथम वरसी पर टाहलीवाल बाजार में जवानों को श्रदांजलि दी गयी जिसमे मोमबत्तियां जलाकर मार्किट में भारत माता की जय , शहीद जवान अमर रहे के नारे लगाए गए । इस मौके पर स्थानीय लोगो ने 2 मिनट का मौन शहीदो की आत्मा की शान्ति हेतु रखा गया । इस अवसर पर टाहलीवाल व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश कपिला , नगर पंचायत के उपाध्यक्ष राज कुमार राजू , राजीव राणा , ईशु कंवर ,गगन शर्मा , राकेश राणा , सतीश राणा , रविन्द्र कुमार , रघुवीर सिंह , छोटा ठाकुर , अवतर चन्द , शुभम कुमार , पेसी , विजय चौधरी , अंकुश कुमार सहित अन्य लोग भी मौजूद थे