स्वदेशी जागरण मंच की अगुवाई मे चीन के द्वारा गलवान घाटी मे वीर सैनिकों की कायरतापूर्ण हत्या के विरोध मे प्रदर्शन किया, चीन के राष्ट्रपति शी-जिंग-पिंग का पुतला जलाया
परवानू 27 जून (BHT news ) स्वदेशी जागरण मंच की अगुवाई मे चीन के द्वारा गलवान घाटी मे वीर सैनिकों की कायरतापूर्ण हत्या के विरोध मे परवानू मुख्य चौराह पर आक्रोस्वश प्रदर्शन किया | जमकर चीन के विरुद्ध नारे बाजी की गई व चीन के राष्ट्रपति शी-जिंग-पिंग का पुतला जलाया गया | इस अवसर पर मुख्य वक्ता ललित कौशल, प्रांत सह-संयोजक, स्वदेशी जागरण मंच ने कार्यकर्ताओं व जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सैनिकों के सम्मान मे हम सभी को एकजुट होकर चीन तथा चीन द्वारा निर्मित वस्तुओं का पूर्णतया वाहिष्कर करना चाहिए और जिस तरह से गलवान घाटी से लगता हुआ सीमा पर चीन जिस तरह से अतिक्रमण केआर रहा है हमारे देश कि भूमि पर घुसपैंठ करके हमारी भूमि पर कब्जा केआर रहा है इसको भारत कि जनता कभी कतई सहन करेगी | चीन द्वारा निर्मित वस्तुओं का सम्भवतया प्रतिबंधित करना उचित होगा और चीन द्वारा निर्मित वस्तुओं का उपयोग करने पर उसका लाभ चीन को जाता है और उस लाभ से हमरे विरुद्ध ही हथियार खरीदकर स्वयं व पाकिस्तान के माध्यम से जम्मू व कश्मीर सहित सियाचिन, लद्दाख, गलवान घाटी व दौलतवेग ओल्दी क्षेत्र मे अतिक्रमण करके हमारे देश को अस्थिर करके कि कोशिश करता है इसलिए व्यापारी भाइयों से भी आग्रह रहेगा कि यात सम्भव चीनी वस्तुओं का क्र्या-विक्रय न करें और माताओं बहनों से आग्रह किया कि यथासंभव घर मे उपयोग होने वाली वस्तुओं मे चीन द्वारा निर्मित वस्तुओं का उपयोग न करें | स्वदेश मे निर्मित वस्तुओं उपयोग करने से भले ही महंगा ही क्यों न हो परन्तु कम से कम अपने लोगो को रोजगार तो मिलता है और उसका मुनाफा अपने ही देश मे उपयोग के लिए उपलब्ध रहता है |अंत मे शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये प्रांत संघर्ष वाहिनी प्रमुख ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं व जनमानस को स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग करने हेतु शपथ दिलवाई इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ता प्रदीप मल्होत्रा, ओम प्रकाश गुप्ता, पावन वर्मा, गीता जसवाल, निशी सूद, दीवान सिंह ठाकुर, हेमरज शर्मा पतराम चंदेल, विकास कपूर, चरणजीत कमरा, विजय वर्मा, सुबोध, लेखराज, संजय, पावन कुमार, और अन्य संगठन से हंसराज नगर कार्यवाह, आदितिया मंडियाल ज़िला सह कार्यवाह, सारंग पुणेकर, राज कुमार, जगदीश भाटिया, लघु उद्योग भारती से उपेंद्र मंडियाल अध्यक्ष, प्रमोद शर्मा व अन्य संगठनो से अश्वनी शर्मा, प्रकाश वर्मा,राकेश भाटिया, निशा, संजीव शर्मा, केवल कृष्ण, रंपरी कुमार, कृष्ण कुमार,कपिल सूद व विविध संगठनो के कार्यकर्ता उपस्थित रहे |