ऊना भाजपा ने अस्पताल को दी सैनेटाइज़ मशीन,
भाजपा के लिए सेवा ही प्राथमिकता:पठानियाँ
जसवाल (ऊना) कोरोना संकट के दौरान भारतीय जनता पार्टी लगातार सेवा के प्रकल्पों को आगे बढ़ा रही है।ऊना मंडल भाजपा ने वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती व मंडल अध्यक्ष हरपाल गोगी के निर्देश पर क्षेत्रीय अस्प्ताल ऊना को एक ऑटोमेटिक सैनिटाइजेशन मशीन भेंट की है, ताकि वहां आने वाले रोगियों व स्टाफ को सैनिटाइजेशन करने में मदद मिल सके। जिला भाजपा के महामंत्री राजकुमार पठानिया के नेतृत्व में यह ऑटोमेटिक सैनिटाइजेशन मशीन सीएमओ रमन कुमार को सौंपी इस मौके पर अशोक धीमान,खामोश जेतिक,शुभम सैणी, मनीष कुमार ,बलबिंद्र गोल्डी व अनिल सैनी, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।राजकुमार पठानिया ने बताया कि इस ऑटोमेटिक सैनेटाइज़ मशीन से अस्प्ताल में आने वाले रोगी हाथों को साफ कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार कोरोना संकट में सेवा के प्रकल्प चला रही है और सेवा ही संगठन है कि कार्यक्रम के तहत सैनेटाइज़ मशीन ज़िला क्षेत्रीय के अस्पताल को प्रदान की गई है ।उन्होंने कहा कि ऊना मंडल में भाजपा कोविड-19 रोगियों से भी संपर्क कर उनका उनकी हर संभव मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती के प्रयासों से अनेक परिवारों तक पौष्टिक आहार पहुंचाने का काम भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए सेवा के कार्य प्राथमिकता है और वर्तमान समय में पंचायतों व शहर हर क्षेत्र में कार्यकर्ता जिम्मेदारी के साथ लोगों को कोरोना संकट से बचाने के लिए काम कर रहे हैं और वैक्सीन के लिए प्रेरित करने का काम भी किया जा रहा है।